सनसनिखेज:- कांग्रेस नेता प्रमोद मगरे ने फत्तापूर के जमीन से अवैध तरिके से किया गौण खनिज उत्खनन.

224

सनसनिखेज:- कांग्रेस नेता प्रमोद मगरे ने फत्तापूर के जमीन से अवैध तरिके से किया गौण खनिज उत्खनन.

तहसीलदार वरोरा को निवेदन देकर जांच की मांग करनेपर तहसीलदार कौटकर ने मागे निवेदनकर्ता से सबूत?

वरोरा सवांददाता :-
दि. 14 फरवरी 2024

पुरी खबर :- चंद्रपूर जिले मे इन दिनो कुछ राजनैतिक पार्टी के राजनेता अवैध काम से सरकारी संपत्ती लुटने का काम जोरो पर कर रहे है, मानो उन्हे वॊ काम करने का ठेका मिला हो? जिले मे अब तक बालू, कोयला, पत्थर बोल्डर के अवैध खनन और वाहतूक की खबरें तो आती रही हैं, लेकिन पहली बार बड़े पैमाने पर बोल्डर पत्थर खनीज का खंनंन और उसकी तस्करी का मामला पहली बार उजागर हुवा है, जो निजी जगह से और लिज का कार्यकाल खत्म होनेपर भी तहसीलदार को लेनदेन करके हुवा है? इस संदर्भ मे जब तहसीलदर “कौटकर” को अनुपम बहुउद्देशीय संस्था के अध्यक्ष अनुप यादव इन्होने निवेदन देकर “प्रमोद मगरे” के अवैध खंनन की जांच की मांग की तो तहसीलदार कौटकर ने उन्हे इसके सबूत मांगे है.! लगता है तहसीलदार कौटकर “प्रमोद मगरे” और उनके अवैध खनन के बारमे कुछ भी जानते नही हो?

बता दें “प्रमोद मगरे” ने मौजा फत्तापूर के सर्व्हे नंबर 180 मे खान पट्टा तो मंजूर किया था मगर उसकी 2/5/2023 को एक्सपायरी डेट जानेपर भी उनका अबतक खनन जारी है.! और तहसीलदार कौटकर को इसका कोई अतापता नही है!, हालांकी तहसील मुख्यालय के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भारी मात्रा में मुरम रेत गिट्टी व बोल्डर का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. अवैध खनन करने वालों द्वारा शासन व खनिज विभाग को करोड़ों की रायल्टी का चूना लगाया जा रहा है. उसके बावजुद तहसीलदार कौटकर मौन व्रत धारण कर निवेदन कर्ताओको सबूत मांग रहे है?  इसका मतलब तहसीलदार अपने कर्तव्य को भुलकर अवैध उत्खनन करणेवाले माफिया के गले मिल रहे है जो राष्ट्रद्रोह जैसा गंभीर मामला लगता है.

“प्रमोद मगरे” केवल सर्व्हे नंबर 180 मे ही अवैध उत्खनन नही कर रहे बल्की बगरपरवाना सर्व्हे नंबर 179 मे भी अवैध उत्खनन कर रहे है? इसका अगर ड्रोन कैमेरा से मोजमाप किया गया तो करीबन 50 करोड से जादा का अवैध उत्खनन हुवा है.! अगर ये बात मीडिया को मालूम होती है तो फिर तहसीलदार कौटकर इनके समझ मे क्यू नही आती? यह बडा सवाल खडा हो रहा है. इस संदर्भ मे अनुपम बहुउद्देशीय सामाजिक संस्था चंद्रपुर के संस्थापक अध्यक्ष अनुपं यादव इन्होने आंदोलन करने का इशारा जिला प्रशासन को दिया है.