चुनाव खत्म होते ही पुलिस एक्शन मोड मे, भद्रावती पुलिस स्टेशन अंतर्गत घर में स्टोर कर रखी सुगंधित तंबाकू जप्त..

39

चुनाव खत्म होते ही पुलिस एक्शन मोड मे, भद्रावती पुलिस स्टेशन अंतर्गत घर में स्टोर कर रखी सुगंधित तंबाकू जप्त..

गुपता और लक्ष्मी पुलिस की रडार में जल्द आएंगे..

 

 

चंद्रपुर/महाराष्ट्र 

दि. 24 अप्रैल 2024

रिपोर्ट :- अनुप यादव, ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क 

 

पुरी खबर :- चंद्रपुर जिले के लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही स्थानीय अपराध शाखा ने सुगंधित तंबाकू तस्करों पर लगाम कसने के लिए घोडपेठ के एक दुकानदार के घर पर कार्यवाही करते हुए महाराष्ट्र में बंद सुगंधित तंबाकू का भंडा जप्त किया है.

प्रतिबंधीत सुगंधीत तंबाकू की तस्करी और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन के आदेश से जिले में कारवाई की जा रही है। पुलिस अधिक्षक के आदेश से अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार ने दल बनाकर कारवाई के निर्देश जारी किए है। 23 अप्रैल 2024 को अपराध शाखा पुलिस दल को पुलिस स्टेशन भद्रावती क्षेत्र अंतर्गत मौजा घोडपेठ में मुख्य चौक के खर्रा व्यवसायीक ने महाराष्ट्र शासन ने प्रतिबंधीत किए सुगंधीत तंबाकू का संग्रहण अपने घर में कर बिक्री करने की जानकारी मिली, जानकारी के आधार पर अपराध शाखा दल ने मौजा घोडपेठ के सुमेध उर्फ समिर देवगडे को हिरासत में लेकर घर की जांच करने पर 47 हजार का महाराष्ट्र शासन ने प्रतिबंधीत किया सुगंधीत तंबाकू मिला है। भद्रावती पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर आरोपी सुमेध देवगडे को भद्रावती पुलिस को सौंपा गया है। यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू के मार्गदर्शन में अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में अपराध शाखा दल ने की है।

रैय्यतवारी कॉलरी और भीवापुर का लक्ष्मी पुलिस की रडार से दुर.?

 

इसी प्रकार रैय्यतवारी कॉलरी मे स्थित गणेश गुपता पुलिस की कार्यवाही से अब तक बचता रहा है. सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार गणेश की सांठगांठ भीवापुर के अवैध सुगंधित तंबाकू तस्लक्ष्मी के साथ है. गणेश और लक्ष्मी की जुगलबंदी से यह दोनों अवैध सुगंधित तंबाकू तस्कर पुलिस की रडार में नहीं आते हैं.?

हर दिन लक्ष्मी की कार रैय्यतवारी कॉलरी स्थिति गुपता के घर से और गोदामों से राउड पर राउंड लगाकर अवैध तरह से तंबाकू की तस्करी कर रहे है. पर क्या कारण है की गणेश और लक्ष्मी पुलिस की हद्द में नहीं आते.? जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन के आदेश के अनुसार जल्द ही पुलिस की रडार में आने की संभावना जाताई जा रही है.