मोदी व शाह पर अभद्र टिप्पणी का विरोध

32
मोदी व शाह पर अभद्र टिप्पणी का विरोध
 
व्यक्ति के खिलाफ थाने में शिकायत
 
चंद्रपुर/महाराष्ट्र

दि .27 अप्रैल 2024

रिपोर्टर :- रमाकांत यादव जिल्हा प्रतिनिधि ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
 
पूरी खबर:-चंद्रपुर वरोरा इन दिनों सोशल मीडिया पर नीलेश कराले के भाषण की एक क्लिप वायरल हो रही है. जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री – अमित शाह को लेकर अभद्र टिप्पणी की  गई है. कराले के खिलाफ मामला दर्ज  करने की मांग वरोरावासियों ने वरोरा थानेदार को सौंपे ज्ञापन में की है. ज्ञापन में कहा गया है कि, प्रधानमंत्री पद  लोकतांत्रिक तरीके से चयनित होता है.  वह किसी पार्टी का न होकर देश के  संवैधानिक पद पर रहकर देश का  प्रतिनिधित्व करते हैं. ऐसे में उनका अपमान देश के सर्वोच्च पद और देश का अपमान है. देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को सार्वजनिक रूप से गाली देने से समाज में असंतोष निर्माण हो रहा है. देश के नागरिक होने के नाते कराले को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मानहानि, समाज में द्वेष फैलाने जैसी विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग थानेदार के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन में की है. ज्ञापन सौंपने वालों में किशोर उत्तरवार, पराग पत्तीवार, राजू नौकरकार, त्रिशुल घाटे, सागर कोहले, संदीप सिडाम, सुनील कोल्हे, विशाल पारखी, मनोज पदमावार, भास्कर पेदोर, नंदू हरणे आदि का समावेश है.