संगीता सेल्स के “मामा”_ भांजे के कारोबार में चार चांद लगाते हुए? ट्रांसपोर्टिंग के आड़ में जिन्दल पावर को हजारों करोड़ों की चंम्पत.?

86

संगीता सेल्स के “मामा”_ भांजे के कारोबार में चार चांद लगाते हुए?

ट्रांसपोर्टिंग के आड़ में जिन्दल पावर को हजारों करोड़ों की चंम्पत.?

चंद्रपुर/यवतमाल/वणी

कोल कि झोल भाग. 5

11 फरवरी 2024

पुरी खबर : – चंद्रपुर तथा यवतमाल जिले की कोयला खानों से निकलने वाले कोयले की कालाबाजारी का काला कारोबार की चर्चा हमेशा ही बनी रहती है. जिसमें आज वाणी के कोयला डेपो के कुछ डेपो धारको की चर्चा जोरों पर है. कभी वाशरीज तो कभी वणी के लाल पुलिया के कोल डेपो में होने वाली मिलावट खोरी कोई नई बात नही है. आज चर्चा तो संगीता सेल्स की है. जिसके मुखिया मामा ने अपने भांजे के कारोबार को मिलावट खोरी कर चार चांद लगा दिए है.

 

बता दें संगीता सेल्स एक बार फिर मध्य प्रदेश में जिंदल पावर को मिश्रित कोयले की आपूर्ति करने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि इस संबंध में पहले खबर प्रकाशित होने के बाद संगीता सेल्स अब अलर्ट मोड में है और बेहद सावधानी से काम करना शुरू कर दिया है.

 

खास बात यह है कि हमने पहले भी अपनी रिपोर्ट के जरिए बताया था कि ट्रांसपोर्ट कंपनी संगीता सेल्स का ‘मामा’ जिन्दल पावर को जाने वाले कोयले में राख, सेल, चुरी तथा अन्य प्रकार का वेस्ट मटेरियल मिश्रित कर मध्य प्रदेश के जिन्दल पावर प्लांट को भेज रहा है. यह पुरा कारनामा सरेआम वणी के संगीता सेल्स के लाल पुलिया स्थित डेपो में हो रहा है. संगीता सेल्स के इस कारनामे का हर्जाना आम जानता को महंगी बिजली के रूप भुगतना पड़ रहा है.

जानकारी है की अब यही ‘मामा’ अलर्ट मोड पर आ गया है और चंद्रपुर के तडाली में संगीता सेल्स और यवतमाल जिले के वाणी में संगीता सेल्स के कोयला डेपो में चुरी और घटिया गुणवत्ता के कोयले का भंडारण किया जा रहा है. जिसे मौका देख जिंदल पावर को मिलावटी कोयले की आपूर्ति की जाएगी. जिसमें बल्लारपुर क्षेत्र की गौरी OCM से उठाया गया कोयला राजुर की साइडिंग से 3 रैंक मिश्रित कोयले को भेजा जा चुका है.

 


और खबरें पढ़ें 👇👇👇

कोल का झोल…. !! संगीता सेल्स चा कारनामा…. !! मध्यप्रदेश च्या जिंदल पॉवर ला मिलावट कोळश्याचा पुरवठा !!!


 

वहि यवतमाल जिले के वणी क्षेत्र की निलजई OCM के कोयले को भेजा जाना बाकी जिसकी तैयारी में संगीता सेल्स के मामा ने पुरी तैयारी कर रखी है. और समय देख पुनः बनावटी कोयले को जिन्दल पावर में भेजा जाएंगा. पहले ही 16 हजार टन मिलावट कर भेजे जाने के बाद बचा हुआ 25 हजार टन कोयले को सावधानीपूर्वक मिश्रित करने के बाद आपूर्ति करने की तैयारी है? बताया जा रहा है कि मीडिया प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले की जानकारी ईमेल और अन्य माध्यमों से जिंदल पावर के प्रबंध निदेशक और विजिलेंस एजेंसी तक पहुंचाने का शुभ कार्य किया है. जिंदल पावर की विजिलेंस टीम अब सतर्क हो गई है. खास बात यह है कि संगीता सेल्स द्वारा पहले जिंदल पावर को 15 हजार टन मिश्रित कोयले की आपूर्ति के बाद अब संगीता सेल्स ने उच्च गुणवत्ता वाले कोयले को खुले बाजार में बेचकर भारी मुनाफा कमाया है? संगीता सेल्स का ‘मामा’ अब पहले से ज्यादा तेज और सतर्क होकर काम कर रहा हैं मीडिया टीम संगीता सेल्स पर कड़ी नजर रखे हुए हैं और जल्द ही इस पुरे मामले का पर्दाफाश होंगा.