आन्दोलन महिलाओं को थर्ड डिग्री, तड़ीपार की धमकी 

74
 आन्दोलन महिलाओं को थर्ड डिग्री, तड़ीपार की धमकी 
 
250 फुट गहरे गड्ढे के पास खड़ी हैं महिलाएं महिलाओं का आंदोलन जारी
 
 
चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि . 11 फरवरी 2023
रिपोर्ट :- रमाकांत यादव, ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
 
पूरी खबर:-चंद्रपुर भद्रवती केपीसीएल कंपनी के खिलाफ 57 दिनों से आंदोलनरत महिलाओं ने यहां पास के 250 फुट गहरे गड्ढे में खड़े होकर जलसमाधि की चेतावनी दी है. आज दूसरे दिन भी महिलाएं गड्ढे के पास ही खड़ी थी, परंतु कोई भी उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा. पिछले दो दिनों से दस महिलाएं 250 फुट गहरे गड्ढे के पास डेरा डाले हुए हैं. उन्होंने यही धूप से बचने के लिए मंडप भी डाल दिया है. आंदोलनरत महिलाओं में माधुरी वादी, माधुरी निकडे, पंचशील कांबले, पल्लवी कोर्डे, माया सरस्वती मेश्राम, अनीता बेंदुर, माया कोई, मंजू कुरसंगे, रंजना शेलके समावेश है. महिलाओं का आरोप है कि पुलिस की ओर से उन्हें धमकी दी जा रही है कि उन पर अपराध दर्ज कर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल होगा, उन्हें तड़ीपार भी किया जा सकता है. महिला पुलिस और दंगा पथक उन पर निगरानी रखे हुए हैं. किसी को भी महिलाओं के पास जाने नहीं दिया जा रहा है.

देखें वीडियो 👇👇👇