डीएनआर (DNR) ट्रैवल्स पर  बैग चोरी का आरोप..!!

121
डीएनआर (DNR) ट्रैवल्स पर  बैग चोरी का आरोप..!!
 
महिला के साथ बदसलूकी रामनगर पुलिस ने किया अपराध दर्ज..
 
चंद्रपुर महाराष्ट्र
दि. 07.05. 2023
रिपोर्ट:- जिला कार्यालय चंद्रपुर 
 
पुरी खबर:-  पुणे में अपने परिवार के साथ पिछले 14 साल से रहनेवाली सौ पायल अशोक गांधी (34) वर्षीय महिला यात्री 30 अप्रैल को पुना से चंद्रपुर के लिए अपने तीन बच्चों के साथ डीएनआर ट्रैवल्स से 7 व 8 नंबर स्लीपर कोच की आन लाइन दो टिकट बुक कराई, टिकिट बुकिंग कर खाने का सामान साथ लेकर बड़ा बैग का टैग बनाकर ट्रैवल्स की डिक्की में रखा गया, किन्तु क्लीनर ने टैग स्लिप लाकर नहीं दिया, दूसरे दिन सुबह साढ़े दस बजे के करीब बस चंद्रपुर पहुंचने पर महिला उतरकर अपना बैग क्लीनर से डिग्गी से निकालकर देने का अनुरोध करती है, किन्तु डिक्की में बैग नहीं होने से महिला ने अपने बच्चों के साथ कई घंटो डीएनआर (DNR) ट्रैवल्स के आफिस में बैठी रही अपने बैग की मांग करती रही, किंतू ट्रैवल्स व्यवस्थापन ने उस महिला यात्री की बातों को अनसुना किया. जबकि महिला बल्लारपुर अपने रिश्तेदार के घर शादी समारोह मे शामिल होने आई थी।
Read more news 👇👇👇

“क्लीनर” ने सामान चोरी किया है. पीड़ित महिला
 
  • पीड़ित महिला ने बताया कि महिला के बैग में कीमती ज्वेलरी, बच्चो के कपड़े व शादी के कपड़े कुल लाखों का सामान था जिसकी शिकायत रामनगर पुलिस स्टेशन में करने पर डीएनआर (DNR) ट्रैवल्स व्यवस्थापन ने महिला को दस हजार रूपए के रूप में नुकसान भरपाई देकर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की ने की किन्तु महिला का सीधा आरोप है कि बस के “क्लीनर” ने सामान चोरी किया है. पीड़ित महिला ने रामनगर पुलिस स्टेशन में बस मालिक, चालक, क्लीनर व मैनेजर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. इतना ही नहीं अपने समान की नुकसान भरपाई करने की मांग करने पर महिला से बदसलूकी किए जाने का भी पायल गांधी ने आरोप लगाया है.  ट्रैवल्स व्यवस्थापन यदि बैग की वापसी व नुकसान भरपाई नहीं देने पर ग्राहक मंच में जाने की जानकारी पीड़ित महिला ने दी है.

 

शहर के मुख्य मार्ग से यात्रियों को बिठाया जाता है.!!

  • DNR ट्रैवल्स पिछले कई दिनों से चर्चा में है हर एक दो माह मे दुर्घटना से यात्रियों के जान पर भी बन आई है.! शहर के मुख्य मार्ग से यात्रियों को बिठाया जाता है.!! और परिवहन विभाग शहर परिवहन विभाग मुक दर्शक बना रहता है.! इसे राजनीतिक रसुक का असर कहा जाए या फिर हफ्ता महिना बधा होने से प्रसासनीक अधिकारियों की नजर से दुर है.
RTO के जाने का मुख्य मार्गजहां आम जनता अपने दुपहिया वाहन को पार्किंग के बाहर खड़े करने पर शहर परिवहन विभाग का टो वाहन उठाकर ले जाते हैं. भारी दंड वसउलकर छोड़ा जाता है. वहीं सड़क किनारे घंटों खड़े रहने पर भी DNR ट्रैवल्स पर कोई जुर्माना या कार्यवाही क्यों नहीं होती? यह समझ के परे है। RTO के जाने का मुख्य मार्ग तथा जिले के लगभग सभी बड़े अधिकारियों के आवागमनका मुख्य मार्ग होने पर भी यह कारोबार सड़क पर खुलेआम जारी है. इस पर मंथन होना चाहिए.