शादी की खुशियां शोक में बदली

20
शादी की खुशियां शोक में बदली
रिसेप्शन के दिन हुआ दाह संस्कार
 
चंद्रपुर/गढ़चिरौली 
दि .04 म‌ई 2024

रिपोर्टर :- रमाकांत यादव जिल्हा प्रतिनिधि ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
पुरी खबर :- छोटे बेटे के विवाह से गड़चिरोली जिले लौटते वक्त मां की मौत की शादी हुई थी. सावली के नामदेव के निमगांव में छोटे बच्चे की शादी लगाकर दुपहिया से सावली की ओर लौटते समय पिकअप वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार दूल्हे की मां की मृत्यु हो गई. बाइक चालक युवक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. यह घटना 2 अप्रैल की शाम 7.45 गड़चिरोली के कारगिल चौक पर घटी. इस दुर्घटना से विवाह की खुशियां शोक में बदल गई. मृतक का नाम रेखा नामदेव राऊत (44) है, जबकि दुपहिया सवार बंडू भलवे (27) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हादसे के एक दिन पहले ही बड़े बेटे राऊत के दोनों बेटों की शादी तय की. बुधवार 1 मई को अमित राऊत नाम के बड़े लड़के की शादी सावली में हुई, जबकि 2 मई को राजी के छोटे बेटे अविनाश राऊत का विवाह नीमगांव में हुआ. इस विवाह समारोह के बाद दूल्हे की मां रेखा राऊत दोपहिया वाहन चालक बंडू भलवे के साथ गड़चिरोली मार्ग से सावली की ओर आ रही थी. इसी दौरान गड़चिरोली के कारगिल चौक में एक पिकअप वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में रेखा राऊत की मौत हो गयी. बाइक सवार बंडू भलवे को इलाज के लिए गड़चिरोली जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल बंडू भलवे का इलाज चल रहा है.
रिसेप्शन के दिन हुआ दाह संस्कार
 दो भाई अमित और अविनाश की शादी के बाद शुक्रवार को रिसेप्शन कार्यक्रम का आयोजन किया था. दोनों बच्चों की शादी के चलते मां रेखा राउत समेत पूरा परिवार खुश था. लेकिन, यह खुशी कुछ ही देर में शोक में तब्दील हो गई. शुक्रवार का रिसेप्शन समारोह रद्द कर भाइयों ने गमगीन माहौल में चारगांव नदी घाट पर अपनी मां को अंतिम विदाई दी. इस वक्त उनके परिजन समेत शहरवासी अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे.