गड़चिरोली में महिला समेत 2 को जिंदा जलाया

36
गड़चिरोली में महिला समेत 2 को जिंदा जलाया
जादूटोना का संदेह, 15 आरोपी गिरफ्तार
 
आरोपियों को 5 दिनों का पीसीआर
गढ़चिरौली/महाराष्ट्र 
दि .04 म‌ई 2024

रिपोर्टर :- रमाकांत यादव जिल्हा प्रतिनिधि ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
पुरी खबर :- गड़चिरोली भले ही देश विज्ञान में तरक्की के शिखर पर पहुंच गया है. लेकिन दूसरी ओर राज्य के आखरी छोर पर बसे आदिवासी बहुल, अति पिछड़े, अतिदुर्गम और नक्सलग्रस्त जिले के लोगों के दिलों से अंधश्रद्धा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. सरकार और प्रशासन द्वारा अंधश्रद्धा को मिटाने के लिये विभिन्न उपक्रम चलाकर लोगों में जनजागृति की जा रही है. अंधश्रद्धासे जुडी और दिल दहला देने वाली एक घटना जिले की एटापल्ली तहसील के बरसेवाडा गांव में 1 मई महाराष्ट्र दिवस पर उजागर हुई है.
यहां पर जादुटोना के संदेह पर एक महिला और एक पुरूष पर पेट्रोल छिड़क कर ग्रामीणों ने ही जिंदा जला दिया है. इस मामले में एटापल्ली पुलिस ने कड़ाई से जांच कर 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मृतकों में बरसेवाडा निवासी जमनी देवाजी तेलामी (52) नामक महिला समेत देवु कटिया अतलामी (57) का समावेश है. इस घटना से एटापल्ली तहसील समेत संपूर्ण जिले में खलबली मच गयी है. बरसेवाडा गांव निवासी आरोही बंडु तेलामी नामक साढ़े तीन वर्षीय बालिका की मृत्यु हुई थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने जमनी तेलामी और देवु अतलामी इन दोनों के जादूटोना करने के कारण आरोही की मृत्यु होने का आरोप लगाया. जिसके बाद गांव के कुछ लोगों ने एकजुट होकर गांव में पंचायत बुलाई. पंचायत में महिला समेत वृद्ध की पहले जमकर पिटाई की गई. जिसके बाद दोनों पर पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाया गया.
पुलिस अधिक्षक नीलोत्पल ने हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश एटापल्ली पुलिस को दिया. जिससे एटापल्ली के उपविभागीय पुलिस अधिकारी चैतन्य कदम, एटापल्ली थाने के प्रभारी अधिकारी नीलकंठ कुकडे ने टीम तैयार कर मामले की गंभीरता से जांच की और इस मामले में 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया. वहीं सभी आरोपियों को अहेरी के न्यायालय में पेश करने पर न्यायालय ने 5 दिनों तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है