महिला को गर्भवती कर आरोपी पुलिसकर्मी फरार

21
महिला को गर्भवती कर आरोपी पुलिसकर्मी फरार
 
चंद्रपुर /महाराष्ट्र 
दि .04 म‌ई 2024

रिपोर्टर :- रमाकांत यादव जिल्हा प्रतिनिधि ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
पुरी खबर :-चंद्रपुर एक पुलिसकर्मी ने एक परित्यक्त महिला को शादी का प्रलोभन दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इससे पीड़िता गर्भवती हो गयी. तीन महीने पहले उसने एक बच्चे को जन्म दिया. हालांकि, अब पुलिसवाला शादी से इनकार कर रहे हैं तो महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर 29 अप्रैल को रामनगर थाने में मामला दर्ज किया गया. मामला दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया. मामला दर्ज करने वाले पुलिसकर्मी का नाम प्रीतम रामटेके है. इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. शहर के तुकुम इलाके के प्रीतम रामटेके पुलिस बल में हैं. वर्तमान में वह मोटर वाहन विभाग में कार्यरत हैं. वडगांव इलाके में प्रीतम रामटेके की मुलाकात अपने पति से अलग हो चुकी एक महिला से हुई. जान- पहचान दोस्ती में और दोस्ती प्यार में बदल गई. इसी दौरान रामटेके प्रीतम ने पीड़िता को शादी का झांसा दिया. पीड़ित ने पुलिसकर्मी के आश्वासन पर विश्वास कर लिया और उसे सब कुछ दे दिया. इससे वह गर्भवती हो गयी. तीन माह पहले महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. हालांकि, पुलिसकर्मी ने शादी का वादा नहीं निभाया. लिहाजा पीड़िता ने रामनगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. इस घटना के बाद से प्रीतम रामटेके फरार है. रामनगर पुलिस उसकी तलाश कर रही है. इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.