WCL में 73 भू-आश्रितों को रोज़गार…

60
WCL में 73 भू-आश्रितों को रोज़गार
 
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहिर एवं सांसद सुरेश धनोरकर ने किए नियुक्ति पत्र प्रदान
 
चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 03. 05. 2023
रिपोर्ट:- जिला संवाददाता चंद्रपुर
 
पुरी खबर:- WCL में दिनांक 03.05.2023 को 73 भू-आश्रितों को नियुक्ति दी गई। इस उद्देश्य से WCL बल्लारपुर क्षेत्र में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री हंसराज अहिर, माननीय सांसद श्री सुरेश धनोरकर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय विधायक (राजुरा) श्री सुभाषभाऊ धोटे, WCL के निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री जे. पी. द्विवेदी तथा निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री ए. के. सिंह उपस्थित रहे। समारोह के दौरान उपस्थित अतिथियों ने सभी 73 भू-आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष  हंसराज अहिर ने अपने उद्बोधन में सभी नियुक्ति प्राप्त युवाओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि WCL में नियुक्ति एक स्वर्णिम अवसर है एवं इस रोजगार के माध्यम से उन्हें देश के विकास यात्रा में अपनी सहभागिता निभाने का अवसर प्राप्त होगा। 
सांसद सुरेश धनोरकर एवं विधायक (राजुरा) सुभाषभाऊ धोटे ने अपने-अपने सम्बोधन में WCL के कार्यों की प्रशंसा करते हुए नियुक्ति पाने वाले युवाओं को शुभकामनाएँ दी।
कार्यक्रम के आरंभ में WCL के निदेशक तकनीकी (संचालन)  जे. पी. द्विवेदी ने अतिथियों का स्वागत किया तथा अपने उद्बोधन में सभी को कंपनी के कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में महाप्रबंधक (संचालन) विनोद कुमार नामदेव ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान क्षत्रिय महाप्रबंधक  सब्यसाची डे की विशेष उपस्थिति रही। समारोह में WCL मुख्यालय तथा बल्लारपुर क्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित रहे।