भद्रावती पुलिस स्टेशन अंतर्गत “तिरवंजा” गांव से हजारों ब्रास मुरूम गायब.!

132

भद्रावती पुलिस स्टेशन अंतर्गत “तिरवंजा” गांव से हजारों ब्रास मुरूम गायब.!

तस्करों का कहना “चोरी” के लिए भी “हिम्मत” चाहिए

यह हिम्मत किसके बदौलत?

भाग : १

चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 27 जनवरी 2023
रिपोर्ट:- जिला संवाददाता, चंद्रपुर

पुरी खबर :- चंद्रपुर शहर से कुछ ही किलोमीटर पर भद्रावती पुलिस स्टेशन के अंतर्गत तिरवंजा गांव के पास मुरुम की तस्करी जोरों पर है?
जहां आज प्रसासन को सरकारी संपदा की सुरक्षा की जिम्मेदारी, संबंधित विभाग के हर छोटे बड़े अधिकारी की होती है चाहे वह पुलिस हवलदार हो या फिर पटवारी, तलाठी, तहसीलदार, खनिकर्म, SDM (SDPO) से लेकर सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारियों की होने के बावजूद, कई माह से यहां पर मुरूम की तस्करी जारी है। भद्रावती पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आनेवाले गांव तिरवंजा में मुरुम का अवैध उत्खनन लगातार होता रहा है, जिसमें इतने विभाग की जिम्मेदारी के बावजूद, यह अवैध मुरूम की तस्करी करने वालों के बड़े बड़े वाहन कैसे बच सकते हैं?

पुरा विडियो देखें 👇👇👇

“तिरवंजा” गांव से हजारों ब्रास मुरूम गायब.!

बतादे भद्रावती पुलिस स्टेशन के हद में होने के बावजूद मुरूम से भरे वाहनों को छोटा नागपुर होकर पड़ोली से ही गुजरना पड़ता है, पर फिर भी जिले में पड़ोली पुलिस के हद्द और शहर से कुछ ही किलोमीटर पर होने के बावजूद यह वाहन सुरक्षा रक्षकों के नजरों में धुल झोककर छिप छिपाते गुजारे जा रहे है? और किसी को कानों कान खबर नहीं है.! हमारे द्वारा घटना स्थल पर पहुंचने पर हमने हमारी तिसरी आंख में पुरे नजारे को कैद किया और देखा कि वहां पर बड़ी बड़ी झिले तैयार हो चूंकि है वहीं प्रसासन के महसूल को लाखों करोड़ों का चुना भी लग चुका है.!

और न्यूज पढ़ें👇👇👇
खेल खिलाड़ी का पैसा मदारी का.!!

कुछ ब्रास की लायल्टी लेकर हजारों ब्रास मुरूम की चोरी खुले आम हो रही है पर अपने हि माल की सुरक्षा करने में प्रसासन का ढुलमुल रवैया संदेश उत्पन्न करता है?

इस विषय को गंभीरता से लेते हुए वरोरा के SDPO नोपानी इन तस्करों पर कड़क कार्यवाही कर इन्हें सबब देना चाहिए ऐसी चर्चा जनता में है?