“खेल पुराना क्रेज नया”

112

“खेल पुराना क्रेज नया”

Everything is closed, but why is the video game on?

कई घरों की बर्बादी का कारण बन चुका है, विडियो गेम का खेल


चंद्रपुर महाराष्ट्र
दि. 29 जनवरी 2023
रिपोर्ट:- जिला संवाददाता, चंद्रपुर

पुरी खबर:-

चंद्रपुर जिले मे सट्टेबाजी, मटका, मुर्गा बजार का अघोषित खेल बंन्द होने के बाद, युवा पीढ़ी बड़े बुजुर्ग या मध्य अवस्था के लोगो की रुचि चंद्रपुर शहर के मध्य में स्थित विडियो गेम को खेलने में बढ़ रही है। बडे बड़े पर्दों के पिछे 10 से 12 मशिनो में मनोरंजन के खेल को जुगार बना कर गरीब और युवा पीढ़ी के  भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां आसानी से दो के दस बनाने का लालच देकर गरीबों के जेब पर डाका डाला जाता है।


और न्यूज पढ़ें 👇👇👇

खेल खिलाड़ी का पैसा मदारी का.!!


 

शहर में एक ही जगह 5 से 6 विडियो गेम उपलब्ध होने से यहा पर गरीब आटो रिक्शा, दिहाड़ी मजदूर, दिहाड़ी मिस्त्री या फिर अन्य गरीब यहा पर लालच के चक्कर में अपने पैसे गवा बैठते हैं सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार यहां मशिने पहले ही सेट होती है? लोगों ने यहां पचास पचास हजार दांव पर लगाए हैं.! कभी कभार जित के अलावा हर बार हार का ही सामना करना पड़ा है। यहां पैसा काउंटर में जामा करा लिया जाता है और फिर पोइंट चढ़ाएं जाते है। खेलने वाला व्यक्ति आराम से कुर्सी पर बटन दबाने का काम करता है। और आखिरकार जेब खाली होने पर निरास होकर घर वापस लौटना पड़ता है। उन गरीब दिहाड़ी मजदुरो के घर पर एक पैसा नही जा पाया है और घर पर पारिवारिक कलह होने के कारण कई बड़ी घटनाएं भी हो चुकी है।


और न्यूज पढ़ें 👇👇👇

भद्रावती पुलिस स्टेशन अंतर्गत “तिरवंजा” गांव से हजारों ब्रास मुरूम गायब.!


 

इस खेल में रोजाना लाखों का अंदर बाहर हो रहा है पर किसी भी प्रसासनीक अधिकारी का इस ओर ध्यान नहीं है या फिर जान बुझकर आंखें बन्द रखी गई है? या फिर हफ्ता महिना का खेल चल रहा है? जिससे संबंधित विभाग आखे मुदे बैठा है!! खुलेआम चल रहे इस अघोषित जुए के खेल से जनता में प्रसासन पर भरोसा उठता जा रहा है।

सरकार में बुरे लोग जब ज्यादा प्रभावी होते है,
तो ईमानदार लोगो को भी बेईमान बनना पड़ता है.