महाराष्ट्र के नांदेड़ में कांग्रेस पर बर्से प्रधानमंत्री मोदी, राहुल को लेकर कहि ये बड़ी बाते

48

महाराष्ट्र के नांदेड़ में कांग्रेस पर बर्से प्रधानमंत्री मोदी, राहुल को लेकर कहि ये बड़ी बाते..

 

 

नांदेड/महाराष्ट्र 

दि. 22. अप्रेल 2024

रिपोर्ट :- अनुप यादव, ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क 

पुरी खबर :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला मोदी ने जनसभा के दौरान कहा कि पहले चरण के बाद बूथ लेवल पर जो विश्लेषण हुआ है, उससे ये विश्वास हो गया है कि पहले चरण में एनडीए के पक्ष में एकतरफा मतदान हुआ है।

 

 

 

‘विपक्ष को उम्मीदवार नहीं मिल रहे’

 

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि ‘मतदाता देख रहे हैं कि INDI गठबंधन के लोग अपने स्वार्थों में , अपने भ्रष्टाचार को बचाने के लिए एक साथ आए हैं। पहले चरण में लोगों ने INDI गठबंधन को पूरी तरह से नकारा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘ये लोग दावे जो भी कहे, लेकिन सच्चाई ये है कि चुनाव से पहले ही कांग्रेस के नेताओं ने हार मान ली है। इसलिए कुछ नेता, जो लोकसभा से जीतकर आते थे, इस बार राज्यसभा के जरिए अंदर जाकर बैठ गए हैं। हालात ये हैं कि विपक्षी गठबंधन को चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार सामने नही आ रहे हैं। ज्यादातर सीटों पर इनकी पार्टी के नेता चुनाव प्रचार करने नहीं जा रहे हैं।’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगले 25 साल भारत के हैं. ज्यादा मत प्रतिशत बताता है कि भारत के लोकतंत्र की ताकत बढ़ रही है।

 

 

राहुल गांधी पर क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी 

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर तीखा हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘कांग्रेस के शहजादे को भी वायनाड में संकट दिख रहा है. शहजादा और उनकी टोली 26 अप्रैल को वायनाड में वोटिंग का इंतजार कर रही है. 26 अप्रैल को वोटिंग के बाद, ये शहजादे के लिए एक और सुरक्षित सीट घोषित कर देंगे.

प्रधानमंत्री ने कहा ‘कांग्रेस का ये परिवार आजादी के बाद से पहली बार खुद कांग्रेस को ही वोट नहीं देगा, क्योंकि जहां वो रहते हैं, वहां कांग्रेस का उम्मीदवार है हि नहीं. जिस परिवार के भरोसे कांग्रेस चलती है, वो खुद कांग्रेस को वोट नहीं दे पाएगा.’ विपक्षी गठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लोग देख रहे हैं कि विपक्षी गठबंधन के भ्रष्ट नेता, अपने परिवारों के हितों के लिए इकट्ठे हुए हैं, लेकिन लोगों ने उन्हें सिरे से नकार दिया है।

 

 

‘सिख परंपरा से जुड़े तीर्थों का विकास हुआ है’

पीएम ने कहा ‘करतारपुर साहिब कॉरिडोर का काम पूरा होने के बाद लाखों श्रद्धालुओं को वहां दर्शन में मदद मिल रही है। हुजूर साहिब और हेमकुंड साहिब के दरबार तक बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर का इंतजाम करना हो या सिख परंपरा से जुड़े हर तीर्थ के विकास का काम, एनडीए सरकार ने पूरी शक्ति और भक्ति से काम किया है। खालसा पंथ की गुरु परंपरा और गुरु गोबिंद सिंह की सीख हमारी सरकार के लिए प्रेरणा रही है।’ नांदेड़ का सिखों के लिए बेहद धार्मिक महत्व है। पीएम मोदी ने कहा कि ‘उनकी सरकार सीएए कानून लेकर आई है , सीएए नहीं होता तो हमारे सिख भाई-बहनों का क्या होता? ऐसा लगता है कि कांग्रेस 1984 का बदला अभी भी सिखों से ले रही है।’

 

‘कांग्रेस, ऐसी बेल जो सहारा देने वाले को ही सूखा देती है’

 

महाराष्ट्र के परभणी में भी पीएम मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘कांग्रेस एक ऐसी बेल है, जिसकी अपनी न कोई जड़ है, न जमीन है और इसे जो सहारा देता है, उसे ही सूखा देती है। आजादी के समय कांग्रेस ने देश का विभाजन करवा दिया, आजादी के बाद कश्मीर की समस्या खड़ी कर दी। कांग्रेस ने 370 के बहाने बाबा साहेब का संविधान कश्मीर में लागू नहीं होने दिया।’ इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘2024 का चुनाव सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं हो रहा है बल्कि देश को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने के लिए हो रहा है। पिछले कार्यकाल में हमने चंद्रयान की सफलता देखी, अगले कार्यकाल में देशवासी गगनयान की सफलता देखेंगे। सिर्फ 10 वर्षों में देश ने विकास की लंबी दूरी तय की है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि आपके सपने ही मेरा संकल्प है।