पीडब्ल्यूडी इंजीनियर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धरा गया..!

103

पीडब्ल्यूडी इंजीनियर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धरा गया..!

चंद्रपुर जिले के जीवती तहसील की घटना.

चंद्रपुर महाराष्ट्र
दि.02 नवंबर 2022
रिपोर्ट:- जिला संवाददाता

पुरी खबर:-   दिनांक 1 नवंबर 2022 को जीवती तहसील के अभियंता अनिल जगन्नाथ शिंदे कनिष्ठ अभियंता वर्ग 2 सार्वजनिक बांधकाम विभाग जीवती तहसील, जिला चंद्रपुर को रिश्वत मांगने के अपराध में गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता वरुर रोड का रहवासी है और वह ठेकेदारी का व्यापार करता है शिकायतकर्ता पिछले वर्ष सप्टेंबर/अक्टूबर माह में आर.सी.डब्ल्यू.ई इस केंद्र सरकार की योजना अंतर्गत मुगसाजी कंट्रक्शन कंपनी, यवतमाल की ओर से चंद्रपुर जिले के जीवती तहसील में पुल के बांधकाम का कार्य लिया हुआ था।


और देखें 👇👇👇

रामाळा तलाव के घाटों पर बड़ी धूमधाम से छठ माई की पुजा अर्चना की गई.


उस बांधकाम के कार्य को शिकायतकर्ता द्वारा पुरा करने के बाद किए गए काम का निरीक्षण अनिल शिंदे द्वारा किया गया था। शिकायतकर्ता द्वारा किया गया संपूर्ण काम लगभग 1 करोड रुपए के 4 बिलों मे से दो बिल तैयार कर मंजूर करने के लिए सार्वजनिक बांधकाम विभाग ”चंद्रपुर में भेजने” इसी प्रकार बिल मंजूर होने के बाद बचे हुए दो बिल तैयार कर चंद्रपुर भेजे जाने के काम के लिए अनिल जगन्नाथ शिंदे ने ₹2 लाख की रिश्वत की मांग की परंतु शिकायतकर्त की इच्छा रिश्वत देने की नहीं थी।

उपरांत उसने दिनांक 07 जुन 2022 को एसीबी विभाग चंद्रपुर में शिकायत दर्ज कराई शिकायत के आधार पर एसीबी ने दिनांक 01 नवंबर 2022 को जाल राच कनिष्ठ अभियंता जीवती तहसील को पंचों के सामने रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

यह कार्यवाही विशाल गायकवाड पुलिस अधीक्षक एसीबी नागपुर, मधुकर गीते अपर पुलिस अधीक्षक एसीबी नागपुर, इनके मार्गदर्शन में पुलिस उप अधीक्षक अविनाश भामरे एसीबी चंद्रपुर, पुलिस निरीक्षक शिल्पा भरडे, इसी प्रकार कार्यालय कर्मचारी रमेश दुपारे, रोशन चांदेकर, नरेश कुमार नन्नावरे, रवि कुमार ढगडे, वैभव गाडगे, अमोल सिडाम, राकेश जाभुडकर, मेघा मोहुर्ले, पुष्पा काचोडे, और हांके, ने यह कामयाब कार्यवाही को अंजाम दिया।