चारदिवसिय छठ पूजा सुबह के सुर्य के बाद संपन्न.

52

चारदिवसिय छठ पूजा सुबह के सुर्य के बाद संपन्न 

जागरण और झांकी का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न 


चंद्रपुरमहाराष्ट्र
दि. 02 नवेम्बर 2022
रिपोर्ट:- कामताकुमार सिंग दुर्गापुर सवांददाता

पुरी खबर:- कठोर और सख्त नियम पूर्वक के साथ मनाये जाने वाला चार दिवसीय छठ पर्व का सोमवार के सुबह के सूर्य अर्घ्य व पूजा के बाद समापन हो गया। छठ व्रतियों ने सुबह के सूर्य अर्घ्य व वेदीपूजन के बाद 36 घन्टे के निर्जल उपवास के पश्चात चाय पीकर छठ पर्व की उपवास का समापन किया।
दुर्गापुर छठ घाट पर पिछले दो दिनों से छठ उपासकों के अलावा उनके रिश्तेदारों व श्रद्धालुओं के जमा होने से मेला का स्वरूप ले लिया था। भले ही दोनों तालाब कृत्रिम है, परन्तु स्वच्छ पानी से लबालब भरे जलाशय और चारों तरफ स्वच्छता,उस पर रंगीन कपड़े, झालर और छोटे लाइट से डेकोरेट किया हुआ परिसर देखते ही बन रहा था।

जागरण और झांकी का कार्यक्रम हुआ

उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश से आये कलाकारों ने एक से बढ़कर एक अनेकों धार्मिक गाना गाये जिसपर श्रद्धलुओं झूम उठे। इस अवसर पर माता रानी और बब्बर शेर, शंकर भगवान और नंदी तथा हनुमान जी के झाकियां निकाली गई।
छठ पूजा सेवा समिति दुर्गापुर के सरंक्षक के के सिंह, ललन सिंह, सुग्रीव सिंह, उमाशंकर सिंह, प्रकाश पांडेय, ब्रिजेश सिंह सेंगर, आनंद झा, विजय शुक्ला ,कौशल सिंह, हरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह ओमप्रकाश पाठक, विकास सिंह ने इसके लिये अथक प्रयास किया।
छठ पूजा दुर्गापुर घाट पर चन्द्रपुर के विधायक किशोर जोरगवार, भद्रावती के विधायक प्रतिभा धनोरकर, वेकोलि क्षेत्रीय महाप्रबंधक मोहम्मद साबिर, उपक्षेत्रीय प्रबंधक, पूर्व महापौर अंजली घोटकर, सतीस त्रिवेद्वी, रोडमल गहलोत, विनोद उपाध्याय, वीरेंद्र सिंह आदि गणमान्य श्रद्धालु गण छठ घाट पहुँचकर छठ का अर्घ्य व पूजा कार्यक्रम का दर्शन किये। सभी गणमान्यों का इस अवसर पर स्वागत किया गया।(फोटो