रामाळा तलाव के घाटों पर बड़ी धूमधाम से छठ माई की पुजा अर्चना की गई.

194

रामाळा तलाव के घाटों पर बड़ी धूमधाम से छठ माई की पुजा अर्चना की गई.

भक्तों ने राहुल पांवड़े का आभार माना..

चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 31 अक्टूबर 2022
रिपोर्ट:- जिला कार्यालय संवाददाता

पुरी खबर:-  रविवार  दि. 30 अक्टूबर 2022 को चन्द्रपुर शहर में शहर के भिन्न भिन्न वार्डों में छठ पूजा अर्चना की गई। जिसमें शहर के मध्य में स्थित रामाला तलाव में पांच देवल मंदिर के पास तलाव के घाट पर रैय्यतवारी महाकाली और शहर के उत्तर भारतीय समाज के लोगो ने छठ का पर्व मनाने रामाला तलाव के घाट पर पहुंचे।

राहुल पांवड़े की मदद से घाट पर तत्काल साफ सफाई करने पहुंचे कर्मचारी 

जिसमें महानगर पालिका के स्वच्छता विभाग ने घाट पर साफ सफाई का ध्यान रखा पर पांच देवड मंदिर के समीप महादेव मंदिर में तलाव की पायरी है वह दिखाई ना देने के कारण वहां के घाट पर साफ सफाई ना हो सकी, जिससे छठ पुजा करने पहुंचे भक्तों को बदबु, गंध कुंडा करकट का सामना करना पड़ रहा था। घाट को देखने पहुंचे भक्तों ने मदद के लिए हर ओर सम्पर्क करने की कोशिश की पर हर ओर दिलाशा दि गई और जवाब दिया गया की एक सप्ताह पहले बताना चाहिए था पर समस्या को देखने और समझने की किसी ने भी कोशिश नही की और जिम्मेदारी से पिछे हटते नजर आए। आखिर थक हार एक आखरी कोशिश की गई तत्पश्चात राहुल भाऊ पांवड़े को फोन से संपर्क कर विडियो फुटेज भेजा गया। बस यही आखरी कोशिश कामयाब साबित हुई। और निराशा में एक अश जाग उठी अचानक से आई इस समस्या को देखते हुए पुर्व उपमहापौर रहे राहुल पांवड़े से संपर्क साधा गया। उन्हें इस समस्या से अवगत कराया गया।

बोट के माध्यम से साफ सफाई..

समस्या की गंभीरता को समझते हुए राहुल पांवड़े ने महानगर पालिका के स्वछता विभाग को तत्काल समस्या से अवगत कराया और महानगर पालिका की टीम हरकत में आई। और बोट बुलाई गई उपरान्त तत्काल घाट पर पहुंचकर साफ सफाई कर भक्तों को राहत प्रदान की जिससे घाट पर पुजा अर्चना करने पहुंचे भक्तों ने शान्ति से नाच गाना कर छठ पूजा की और यह महापर्व मनाया। भक्तों ने रिहुल भाऊ पांवड़े का दिल से आभार व्यक्त किया।

राहुल पांवड़े की इस कार्यशैली से मां. सुधीर भाऊ मुनगंटीवार की झलक दिखाई देती है। ऐसी चर्चा होने लगी।