Black Gold के बाद Black Sand की चर्चा जिले में जोरों पर..!

86

Black Gold के बाद Black Sand की चर्चा जिले में जोरों पर

कप्तान सुदर्शन के चक्र की पहुंच से दूर इरई रीवर नाकोड़ा , पाडरकवडा वड़ा घाट के रेत माफिया..!

चंद्रपुर महाराष्ट्र
दि. 15 मार्च 2024
रिपोर्ट :- अनुप यादव, ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क, मुख्य संपादक

पुरी खबर :- चंद्रपुर जिले में रेत माफियाओ की दहशत अब भी कायम है जिसमें चंद्रपुर शहर केभौताल रेत माफियाओं पर शहर की सुरक्षा व्यवस्था अंकुश लगाने में कुछ हद तक तो कामयाब रही है. पर शहर से कुछ किलोमीटर दूर मौका परस्त रेत माफियाओं ने शहर की कार्यवाही का बेजोड़ फायदा उठाकर रेत तस्करी को जारी रखा है वही शासन के आदेशों को अनदेखा कर रेत तस्करी शिलशिला जारी है. जिले की स्थानीय रक्षा प्रणाली आज सुगंधित तंबाकू, गव वंश तस्करी पर कार्यवाही कर माफियाओं की कमर तोडी है. जिसकी चर्चा शहर में जोरों पर है.

वहीं घुग्घुस के नाकोड़ा वर्धा नदी, घुग्घुस के हि पढरकवडा वड़ा घाट , तथा पडोली के इरई नदि से बड़े पैमाने पल रेत की तस्करी की जा रही है जिसे अन देखा किया जा रहा है या फिर  यहां के तस्करों की पहुच रक्षा प्रणाली पर भारी पड़ रही है.? यह समझ के परे है पर इन पर भी कार्रवाई की गाज कब गीरेगी जनता उस समय के इन्तजार में आंखें लगाए बैठी है. 

बता दें घुग्घुस के नाकोड़ा में रोजाना हजारों ब्रास रेत तस्करी कर राष्ट्रीय संपत्ति को लुटा जाए रहा है। इसके साथ ही वड़ा तिर्थ स्थल परिसर में भी रेत तस्करी को अंजाम तक पहुंचाया जा रहा है. जिसके कारण घाट की सुन्दरता को नुक्सान तो हो ही रहा है, वहीं पर्यावरण और प्राणीयो को भी हानी होने का बताया जा रहा है. स्थानीयों की मांग है की यहां पररीसर में हो रही रेत तस्करी को पुरी तरह बंद कराया जाए और रेत माफियाओ पर मोका के अंतर्गत कार्यवाही कर इनपर लगाम कसी जाए.