मूक बधीर नाबालिग दिव्यांग छात्रा के साथ छेड़छाड का मामला दर्ज

27
मूक बधीर नाबालिग दिव्यांग छात्रा के साथ छेड़छाड का मामला दर्ज 
 
शिक्षण संस्था संचालक के अलावा मुख्याध्यापक व अधीक्षक अरेस्ट
 
चंद्रपुर/महाराष्ट्र

दि .29 अप्रैल 2024

रिपोर्टर :- रमाकांत यादव जिल्हा प्रतिनिधि ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
 
पूरी खबर:-चंद्रपुर दिव्यांग बच्चों के लिए चलाई जा रही शिक्षण संस्था में दिव्यांग नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी स्कूल अधीक्षक सहित स्कूल के मुख्याध्यापक, संस्था अध्यक्ष एवं सचिव चार आरोपियों पर पोक्सो समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर शनिवार की सुबह गिरफ्तार किया है. इनमें से मुख्य आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया जबकि अन्य तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया गया है. प्राप्त जानकारी अनुसार शहर के निवासी मूकबधीर स्कूल के छात्रावास में 23 अक्टूबर 2023 को छात्रावास प्रमुख अजय वैरागडे द्वारा मूक बधीर नाबालिग छात्रा के साथ जबरदस्ती का प्रयास किया था. इस मामले में शिक्षकों द्वारा शिकायत करने पर 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया.23 अक्टूबर को पीडित छात्रा छात्रावास में अकेली थी. इसका फायदा उठाकर छात्रावास प्रमुख अजय वैरागडे ने बालिका से छेड़छाड की. यह बात पीड़ति बालिका ने अपने कक्षा शिक्षका को इशारे से बताई. यह जानकारी शिक्षिका ने मुख्याध्यापक कालिदास बलकी को दी. लेकिन स्कूल तथा संस्था की बदनामी न हो इसके लिए मामला दबाया गया. संस्था के सचिव जयेश वऱ्हाडे व अध्यक्ष अनंत लहामगे ने यह मामला दबाकर रखा. ग्रीष्मकाल की छुट्टीयां लगने पर छात्रा अपने गांव गई, उसने यह बात इशारे में माता-पिता को बताई. 26 अप्रैल को शिक्षिका ने बालिका को साथ लेकर शहर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करने गई. पुलिस ने बाहर से सांकेतिक (इशारा) भाषा की शिक्षका को बुलाकर बालिका का बयान दर्ज किया. उसके बाद पुलिस ने छात्रवास प्रमुख अजय वैरागडे, मुख्याध्यापक कालिदास बलकी, संस्था सचिव जयेश वऱ्हाडे व अध्यक्ष अनंत लहामगे के के खिलाफ धारा 354, 354 बी, पोक्सो व एट्रोसिटी अंतर्गत अपराध दर्ज किया. पुलिस ने चारों आरोपियों को 26 अप्रैल की रात गिरफ्तार कर शनिवार को सभी को न्यायालय में पेश किया जहां से छात्रावास प्रमुख मुख्य आरोपी अजय वैरागडे को 2 दिनों के पुलिस रिमांड और मुख्याध्यापक कालिदास बलकी, संस्था सचिव जयेश वऱ्हाडे व अध्यक्ष अनंत लहामगे को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले की जांच पुलिस उपविभागीय अधिकारी सुधाकर यादव कर रहे है.