50 करोड़ रुपये हड़पने में फंसे सहारा ग्रुप के 15 अधिकारी

49
50 करोड़ रुपये हड़पने में फंसे सहारा ग्रुप के 15 अधिकारी
 
 
इन पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
 
चंद्रपुर/महाराष्ट्र

दि .14 मार्च 2024

रिपोर्टर :- रमाकांत यादव जिल्हा प्रतिनिधि ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
 
पूरी खबर:-कई जिलों में सहारा ग्रुप के अधिकारी लोगों के पैसे खा कर डकार तक नहीं लिया ऐसे ही कुछ मामले चंद्रपूर शहर में घटित हुए हैं जिनमें अभी २ वर्ष पूर्व चंद्रपूर में सहारा  के तथाकथित ऐजेन्ट द्वारा खोले गये संपर्क आफीस की शिक़ायत राजनीतिक संगठन के पदाधिकारियों को मिलने पर उसे आफिस में तोड़फोड़ की गई जिसका मामला चंद्रपूर शहर पोलीस स्टेशन में दर्ज किया गया
लोगों की गाढ़ी कमाई हड़पने के आरोप में सुब्रत राय सहारा की सहारा ग्रुप की कंपनियों के 15 बड़े अधिकारियों की गर्दन फंस गई है। शासन के निर्देश पर कानपुर के काकादेव थाने में दर्ज केस की जांच कर रही आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को आरोपी अधिकारियों के खिलाफ 850 से अधिक लोगों के करीब 50 करोड़ रुपये हड़पने के पुख्ता सबूत मिले हैं। जांच कर रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी। शासन से एजेंसी को आगे की कार्रवाई के निर्देश मिल गए हैं। इन साक्ष्यों के आधार पर जांच एजेंसी आरोपियों की गिरफ्तारी कर चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में जुट गई है।
इन पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के चेयरमैन एके श्रीवास्तव, एमडी करुणेश अवस्थी, क्षेत्रीय प्रमुख वीके वर्मा, एनके सेंगर, जोनल मैनेजर तारिक हुसैन, शाखा प्रबंधक एचएस बाजपेई और क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज तिवारी आदि के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं। इन सभी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। साक्ष्य मिलने के बाद अब इन सभी पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।