डोली उठने की बजाय अर्थी उठी

37
डोली उठने की बजाय अर्थी उठी
 
शादी से एक दिन पहले बीमारी के कारण दुल्हन की मौत
 
चंद्रपुर/महाराष्ट्र

दि .28 अप्रैल 2024

रिपोर्टर :- रमाकांत यादव जिल्हा प्रतिनिधि ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
 
पूरी खबर:-चंद्रपुर बल्लारपुर  जिससे प्यार किया उसी से शादी होनी थी, वह भावी जीवन के सपने संजो रही थी. एक दिन बाद उसका विवाह समारोह होना था. लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. रविवार को उसकी हल्दी थी लेकिन क्रूर समय ने उसके पिता को डोली उठाने के बजाय उसकी अर्थी उठाने के लिए विवश कर दिया. उसके पिता और भावी पति अवाक होकर उसके शव को देखते रह गए. यह देख ग्रामीणों की भी आंखें भर आईं. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना बल्लारपुर तालुका के विसापुर में हुई. ग्रामीणों ने उसके इलाज के खर्च के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान की, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. शनिवार की रात 8 बजे नागपुर के एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. इस घटना से इलाके में हर तरफ शोक व्याप्त है. मृतक दुल्हन का नाम वैशाली महादेव गेडाम (24) है. जिसकी शादी के एक दिन पूर्व ही अचानक मौत हो गई. वैशाली की शादी 29 अप्रैल को विसापुर में गांव के ही एक युवक जय टेकाम से होने वाली थी, जिससे वह प्यार करती थी. आठ दिन पहले उसके पेट में तेज दर्द हुआ और अचानक तबीयत खराब होने पर उसे चंद्रपुर सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. चार दिन के इलाज के बाद भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो डॉक्टर ने उन्हें नागपुर के एम्स अस्पताल में शिफ्ट करने की सलाह दी क्योंकि उनकी पीलिया जैसी बीमारी काफी बढ़ गई थी. वहां चार दिनों तक उसका इलाज चला. लेकिन उसकी हालत बिगड़ती जा रही थी. 27 अप्रैल की शाम जब गांव वालों को पता चला कि उसकी हालत बहुत गंभीर हो गई है, तो सभी ने उसके इलाज के लिए आर्थिक मदद की, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. आख़िरकार रात 8 बजे उसकी आंखें सदा के लिए बंद हो गईं. उसके पिता और होने वाला पति अवाक रह गए और निराशा से उसकी ओर देख रहे थे कि पूरी कोशिश करने के बाद भी वे उसे बचा नहीं सके. जिस दिन उसे हल्दी लगनी थी उसी दिन उसकी अर्थी सजाने की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति आ गई. इस घटना को लेकर इलाके में शोक है.