चंद्रपुर शहर मे मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी.!

62

चंद्रपुर शहर मे मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी.!

पत्रकार का मोबाइल लेकर लंम्पास हुआ चोर.!

चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 11 डिसेंबर 2023
रिपोर्ट :- रमाकांत यादव ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क

पुरी खबर :- दि 10 डिसेंबर 2023 की शाम 8 बजे के दौरान बस स्चंटैंड के सामने गजानन पोऐकर के कोल्डड्रिंक सेन्टर में बैठे पुन्य नगरी के पत्रकार का मोबाइल पर झपट्कटा मारकर भाग निकला. चंद्रपुर शहर मे लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. पुलिस प्रसासन ने दुपहिया वाहन चोरों पर, लगाम कसने में कुछ हद तक कामयाब रहा है. वहीं घर फोड़ी जैसी बड़ी वारदातो को अंजाम देने वालों चोरों को पुलिस ने उनके सहि स्थान में पहुंचाया है. पर आज तो चंद्रपुर शहर मे शाम आठ बजे के दौरान शहर के बस स्टैंड के सामने गिरीराज बिल्डिंग में गजु भाऊ नाम से प्रसिद्ध कोल्डड्रिंक सेन्टर में अचानक से आए चोर ने मोबाइल स्नेचिंग कर फरार हो गया है.

जानकारी के अनुसार पुन्य नगरी दैनिक पेपर के पत्रकार कोल्डड्रिंक सेन्टर पर रखे टेबल पर बैठ मोबाइल चला रहे थे इसी दौरान मुंह पर गमछा लपेटकर पिछे से एक व्यक्ति ने झपट्टा मारा और मोबाइल लेकर भाग निकला उसी परिसर में स्थित लोगों ने और पत्रकार ने पिता किया पर चोर ने डि आय सी बिल्डिंग मे घुसा और अचानक गायब हो गया

चंद्रपुर शहर में यह घटना से संंनसनी फ़ैल गई है. इतने भीड़ भाड़ में मोबाइल लेकर फरारी काटना जिले की रक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है. ऐसी बड़ी वारदातो को अंजाम देने वाले गिरोह सक्रिय हो रहे है.
अपना काम कर रहे पुन्य नगरी दैनिक पेपर के पत्रकार का मोबाइल लेकर फरार होना संधारण घटना नहीं है यह घटना पुलिस प्रसासन को चुनौती देने जैसा है. घटना का पुरा विडियो सीसीटीवी में कैद है.

 

घटना का पुरा सीसीटीवी विडियो👇👇👇

इसके पुर्व भी हुई घटनाए

इसके पहले भी कुछ दिन पूर्व चंद्रपुर शहर पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार 6 दिसंबर को संताजी भवन भानापेठ वार्ड चंद्रपुर के पास शिकायतकर्ता प्रत्युश सचिन मून, बगडखिडकी चंद्रपुर निवासी का मोबाइल अज्ञात तीन लडकों ने वाहन पर आकर छीनकर फरार हो गए थे. इस घटना की गंभीरता को देखते हुए उपविभागीय पुलिस • अधिकारी सुधीर नंदनवार, पुलिस निरीक्षक सतीशसिंह राजपूत के मार्गदर्शन में अज्ञात चोरों की खोज शुरू कर दी गई. चंद्रपुर शहर के डीबी पथक के सपुनि मंगेश भोंगाले, पु. उप. नि. शरीफ शेख, डीबी कर्मचारी ने गुप्त जानकारी, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नाबालिग बच्चे को हिरासत में लेकर लूटा गया मोबाइल जब्त किया गया. पुलिस ने 8 हजार रुपये मूल्य का मोबाइल फोन, एक्टीवा क्र. एएमच 34 सीसी 1447 कीमत 50 हजार रुपये कुल
58 हजार रुपये का माल जब्त किया गया है. यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक रवींद्र सिंह परदेशी, अप्पर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधू, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधीर नंदनवार के मार्गदर्शन में चंद्रपुर शहर पुलिस निरीक्षक सतीश सिंह राजपूत, सपुनि मंगेश भोगाडे, पुलिस उपनिरीक्षक शरीफ शेख, स.फौ. विलास निकोडे, पु.हवा. महेद्र बेसरकर, पुलिस हवा. संतोष पंडित, पु. हवा. सचिन बोरकर, पुलिस हवा. निलेश मुडे, म.पु. हवा. भावना रामटेके, नापुसि चेतन गज्जलवार, पु.अ. इमरान खान, उक्त मामले की जांच पु.उप.नि. शरीफ शेख कर रहे है.