बाबा का बुल डोजर चंद्रपुर पहुंचा, अतिक्रमण की बड़ी मुहिम चलाई गई.

100

बाबा का बुल डोजर चंद्रपुर पहुंचा, अतिक्रमण की बड़ी मुहिम चलाई गई.

चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 17 फेब्रवरी 2023
रिपोर्ट:- जिला संवाददाता, चंद्रपुर

पुरी खबर:- आज शुक्रवार दि.17 फरवरी 2023 को चंद्रपुर जिले के मुल रोड पर वन विभाग की जगह पर स्थित अतिक्रमण को हटाया गया है।

वन विभाग (Forest) महानगर पालिका और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में मूल रोड स्थित अतिक्रमण को बड़े पैमाने पर हटाया गया. जिसमें प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यहां पर किसी को भी अपना सामान, यदि शेड उठाने का उठाने का मौका भी नहीं दिया गया है और किसी भी प्रकार का नोटिस भी जारी नहीं किया गया था। जिससे यहां पर वन विभाग (Forest) की जगह में लगाए गए ढाबे बालों का लाखों का नुकसान हुआ है और वन विभाग ने अपनी जगह को खाली करवाया है।

 

और न्यूज पढ़ें 👇👇👇


सी एस टी पी एस (CSTPS) मुख्य अभियंता पंकज सपाटे यांच्यावर फौजदारी गुन्हा दाखल करा  : राजेश बेले


“खेल पुराना क्रेज नया”


 



बता दें चंद्रपुर शहर से कुछ हि किलोमीटर पर एम ई एल (MEL) गेट के सामने कई वर्षों से यहां पर ढाबे बनाए गए थे इन ढाबों में शहर की जनता अपने मन पसन्द चिकन ,मटन, मछली लाकर देते और कम दामों में अच्छा स्वाद का लुत्फ उठाते। यहां पर लगभग 20 ढाबे और कई दुकानें थीं जिन्हें आज जमींदोज कर दिया गया है। और इन ढाबों को तहस नहस कर दिया गया है।