चंद्रपुर जिले में फिर एक और नकली शराब की फेक्ट्री पर आबकारी विभाग का छापा.

78

चंद्रपुर जिले में फिर एक और नकली शराब की फेक्ट्री पर आबकारी विभाग का छापा.

चंद्रपुर महाराष्ट्र
दि.17 फरवरी 2023
रिपोर्ट:- जिला संवाददाता, चंद्रपुर

पुरी खबर:- चंद्रपुर : मूल तहसील के चिटेगांव में नकली शराब की फैक्ट्री का मामला जहां ताजा था, वहीं चक बोरदा में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया. एक ही घर में देशी-विदेशी नकली शराब तैयार की जाती थी। इस ऑपरेशन में शशिम प्रेमानंद कंब्चे को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में एक लाख 53 हजार रुपए  का माल जब्त किए गया है।

आज दिनांक 17/02/2023 को मौजा वालानी-चकनीमबाला रोड, पर चक बोर्डा चंद्रपुर में नकली देशी शराब की एक फैक्ट्री पर छापा मारा गया और नकली देशी शराब की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया. उक्त अपराध में कुल रु. 1,53,300/- जब्त किए गए और घटनास्थल पर मौजूद शशिम प्रेमानंद कांबले को गिरफ्तार कर लिया गया और बॉम्बे प्रोहिबिशन एक्ट 1949 और व भा.दं.वि. अधिनियम की धारा 328 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

और न्यूज पढ़ें 👇👇👇


बाबा का बुल डोजर चंद्रपुर पहुंचा, अतिक्रमण की बड़ी मुहिम चलाई गई.


 

राज्य आबकारी विभाग की एक टीम को सूचना मिली थी कि चकनीमबाडा मार्ग पर चक बोर्डा गांव के काबळे के फार्म हाउस में नकली देशी-विदेशी शराब का निर्माण किया जा रहा है. फिर शुक्रवार को इस घर पर छापा मारा गया। घटना स्थल पर शराब बनाने की सामग्री बरामद की गई और देशी शराब की तीन सौ खाली बोतलें बरामद की गईं।

शराबबंदी को हटाए हुए करीब डेढ़ साल हो गया है। शराबबंदी नकली शराब ले आई। इसकी वजह से कई लोगों की जान चली गई। शराबबंदी हटाने में नकली शराब भी एक मुद्दा था। लेकिन अब शराब बंदी हटने के बाद जिले में नकली शराब के कारखाने मिल रहे हैं. यह शराब आसपास के गढ़चिरौली और ग्रामीण इलाकों में पहुंचाई जाती है। एक महीने में आबकारी विभाग की यह दूसरी कार्रवाई है। लेकिन उस घटना के मुख्य अपराधी अभी तक पकडे नहीं जा सके है।