मैं रिश्वत ना दूंगा ना लूंगा, रिश्वतखोरों को पकड़वाने में मदद करूंगा श..

73

मैं रिश्वत ना दूंगा ना लूंगा, रिश्वतखोरों को पकड़वाने में मदद करूंगा 

आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का संकल्प 

 

चंद्रपुर/महाराष्ट्र

दि: १६ अगस्त २०२२

रिपोर्ट रमेश निषाद, बल्लारपुर

पुरी खबर बल्लारपुर : आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस उपलक्ष्य में घर घर तिरंगा फहराया गया. सभी ने तिरंगा अभियान को प्रचार का माध्यम बनाया. लेकिन आम आदमी पार्टी बल्लारपुर के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने इससे हटकर मनाया. उन्होंने तिरंगा को साक्षी मानकर संकल्प किया कि वे ना रिश्वत लेंगे और ना देंगे. रिश्वत लेने वालों को पकड़वाने में मदद करेंगे.

 

पार्टी के कांटा गेट परिसर स्थित जनसंपर्क कार्यालय में जिला विधि सलाहगार अधिवक्ता किशोर पुसलवार ने सभी से संकल्प करवाया कि “मैं तिरंगे को हाजिर नाजीर मान कर संकल्प लेता हूं कि इसकी आन बान शान में कोई कमी नहीं आने दूंगा. देश को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति देनेवाले क्रांतीकारी नेताओं तथा भ्रष्टाचार मुक्त, समृध्द व सशक्त भारत निर्माण के लिए अपनी पूरी जिंदगी न्योछावर कर देखनेवाले महापुरूषों का सपना पूरा करने के लिए अपना पूरा योगदान दूंगा. ना रिश्वत दूंगा ना रिश्वत लूंगा.

 

यदि कोई किसी काम के लिए रिश्वत मांगता है, अधिकारी, व्यापारी, उद्योगपति पर दबाव डालकर धन उगाही का प्रयास करता है तो उसे एन्टी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के हवाले करवाने में सहयोग करूंगा. भारत को विश्व गुरू बनाने में यथाशक्ति योगदान देता रहूंगा”.

रिश्वत संबंधी शिकायत करने के लिए जल्द हेल्फनंबर जारी करने की जानकारी भी एड. पुसलवार ने दी. इस समय पार्टी के जिला संगठक परमजीत सिंह झगड़े, बल्लारपुर शहर संगठक निलेश जाधव, उपाध्यक्ष राकेश वडस्कर, सचिव अधि. पवन वैरागडे, युवा अध्यक्ष विशाल माने, यातायात सेल अध्यक्ष अवधेश तिवारी, डॉ.अनिल वंगलवार, समशेर सिंह चौहान, संतोष वाढई, बलराम केसकर, उमेश ताकसांडे, लता पोपटकार, मंगला मैडम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.