घुग्घुस पुलिस का अपराधियों के प्रति ठिला रवैया, गांजा तस्कर ने किया एक व्यक्ति के ऊपर हमला, घुग्घुस शहर में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान मे

370

 

घुग्घुस पुलिस का अपराधियों के प्रति ठिला रवैया..!

गांजा तस्कर ने किया एक व्यक्ति के ऊपर हमला, घुग्घुस शहर में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान ?

चन्द्रपुर/महाराष्ट्र

दि. 07 जुलाई 2021

रिपोर्ट:- हनिफ शेख संवाददाता

पुरी घटना:- घुग्घुस शहर के गांजा तस्करी कर रहे अरविंद बाबूजी उरकूड़े उम्र 40 वर्ष पत्ता. अमराई वार्ड घुग्घुस ने अपने परिवार और साथियों को साथ लेकर, पिडित गौरीशंकर ग्यानीराम वाढई उम्र 38 वर्ष पत्ता अमराई वार्ड, घुग्घुस इनसे पुराने विवाद को लेकर गाली गलौज कर लोहे के सरिए से सर पर वार किया। जिससे पिडित के सर पर गंभीर चोट आई है। पिडित ने घटना की शिकायत घुग्घुस पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है।

पत्रकारों से उलझे पुलिस सिपाही

  • ‌पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपराधी के उपर 324, 504, 506 और 34 के अंतर्गत गुनाह दर्ज किया है।
  • ‌पिडित गौरीशंकर वाढई को पुलिस ने घुग्घुस के सामान्य अस्पताल में ले जाने पर घटना की जानकारी लेने पहुंचे पत्रकारों ने पीड़ित की फोटो लेने पर घुग्घुस पुलिस स्टेशन के पुलिस उमाकांत गौरकर ने पत्रकार को फोटो निकालने से मना किया जिसपर पत्रकारों ने बात की तो पुलिस कर्मचारी ने पत्रकारों से बहस करने लगे। विशेष बात यह है की कुछ राजनैतिक नेता गन यह पुलिस स्टेशन के सामने इसी प्रकार अस्पताल केंद्र में भी उपस्थित थे।

वह लोग किस उद्देश्य से उपस्थित थे?

  • घुग्घुस शहर में शराब की दुकानें चालू होते ही पिछले 2 दिनों में घुग्घुस के अमराई वार्ड में एक के बाद एक लगातार तीन हिसंक मारधाड़ की घटनाएं हुई है जिससे अमराई वार्ड के निवासियों में भय का वातावरण बना हुआ है।

 

 

एक दिन पूर्व अमराई वार्ड की कविता के ऊपर भी जानलेवा हमला

  • ‌एक दिन पूर्व अमराई वार्ड निवासी कविता के ऊपर जानलेवा हमला किया गया। जिससे पीड़ित कविता को गंभीर चोटें आई उस अपराध में अमराई वार्ड के ही सूरज पझारे यह अपराधी ने हमला किया था। अपराध की शिकायत करने पर पुलिस ने इस अपराध में पुलिस ने 324, 504, 506 के अंतर्गत गुनाह दर्ज किया, अपराधी ने हमला कर वहां से फरार हो गया इस घटना को हुए अभी एक हि एन नहि बिता था कि यह दूसरी बड़ी घटना उसी अमराई वार्ड में घटित हुई है।

पुलिस की अपराधियों के प्रति ठिलाई  भरे  व्यवहार से अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान में जिससे वहां पर अवैध धंधों के साथ  कई अपराधि  अपराध और मारपीट जैसी बडी घटनाओं को अंजाम दे रहे है।

इससे पुलिस की छवि भी धूमिल होती हुई दिखाई दे रही है?