बल्लारपुर के कळमना जंगल में बाघ की मौत

33
बल्लारपुर के कळमना जंगल में बाघ की मौत
चंद्रपुर /महाराष्ट्र 
दि .08 म‌ई 2024

रिपोर्टर :- रमाकांत यादव जिल्हा प्रतिनिधि ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
पुरी खबर :- चंद्रपुर के बल्लारशाह वन परिक्षेत्र के कळमना उपक्षेत्र में वन कर्मचारी गस्त पर होने दरम्यान नियत क्षेत्र कळमना के वन खंड क्रमांक 571 में सुबह 8 बजे बाघ का शावक मृत अवस्था में मिला है। यह शावक मादा होकर इस की उम्र लगभग 1 वर्ष की है। मामले की जानकारी मिलते ही प्रधान मुख्य वन संरक्षक मुकेश भंडाकर के प्रतिनिधि और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्रतिनिधि बंडू धोतरे घटना स्थल को भेट देकर इन के समक्ष पंचनामा की वन अपराध क्रमांक 08945/223619 के तहत मामला दर्ज किया गया है। ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प चंद्रपुर में शव लाकर शव का विच्छेदन डॉ. कुंदन पोडचलवार, डॉ. आनंद नेवारे ने कर बडे बाघ के हमले में मृत्यु होने का अंदाजा लगाया है। इस मामले की जांच मध्य चांदा वन विभाग चंद्रपुर वन संरक्षक आदेश कुमार शेडंगे के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी बल्लारशाह नरेंद्र भोवरे कर रहे है।