टिल्लु पंप से पानी भरनेवाले पर न.पा ने कि कारवाई, घुग्घुस नगरपरिषद ने २१ टिल्लू पंम्प किए जप्त…

349

टिल्लु पंप से पानी भरनेवाले पर न.पा ने कि कारवाई

घुग्घस नगरपरिषद ने २१ टिल्लू पंम्प किए जप्त

चन्द्रपुर/महाराष्ट्र

दि. २० में २०२१

रिपोर्ट:- हनिफ शेख संवाददाता

पुरी खबर घुग्घुस: ग्रीष्म ऋतु के मौसम मे तापमान के बढने और जमीन का जलस्तर घटने से बोरवेल, कुआ, नल, अदी से भरपूर पाणी कि पूर्ती हो पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही पानी का बुरा संकट घुग्घुस मे गहेराने लगा है। क्षेत्र मे कुछ जगह पर सरकारी नल मे भी पाणी का प्रेसर नही आने से नागरीको ने इसकि शिकायत घुग्घुस मे नगरपरिषद को की गई थी। विषय की गंभीरता को समझते हुए तहसीलदार निलेश गौंड ने उक्त शिकायत को मंजूर कर पाणी पुरवठा विभाग मे जाच एवमं कारवाई के लिए आदेश दिया।

टिल्लु पंप धारक अवैध तरीके से पानी भरने का मामला प्रकाश मे आया

  • क्षेत्र के वार्ड नं,1, 2, 3, 5, 6, मे पाईप लाईन कि जांच करने पर कुल 21 टिल्लु पंम्प धारकों द्वारा अवैध तरीके से पानी भरने का मामला प्रकाश मे आया, जिसके कारण से अन्य नागरीको को पाणी नही पहुच रहा था। केमिकल वार्ड 13, शालीकराम नगर 3, अमराई 8, बस्ती 1, टिल्लु पंप जप्त हुआ यह कारवाई पानी पुरवठा अधिकारी अमर लाड इनके मार्गदर्शन पर सचिन चिकणकर, हरी जोगी, बंडु आसपवार, अशोक रसाळ,लक्ष्मी येरावार,अनुराधा फाये, आदी ने कि है।