नाम लेंने से ही संकट टल गया ऐसे हैं सुधीर मुनगंटीवार… युपी के मजदुर का चंद्रपुर से टला संकट

112

नाम लेंने से ही संकट टल गया ऐसे हैं सुधीर मुनगंटीवार

युपी के मजदुर का चंद्रपुर से टला संकट

चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 05 अप्रैल 2024
रिपोर्ट : अनुप यादव, ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क

पुरी घटना : – 13 चंद्रपुर लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल को होने वाले है. इस लोकसभा में भाजपा से सुधीर मुनगंटीवार और कांग्रेससे प्रतिभा धानोरकर चुनाव मैदान मे है. चुनाव के इस माहौल में अलग अलग संगठनों के पदाधिकारियों का साथ और पक्ष प्रवेश का शील शिला जारी है. अभी कुछ दिन पुर्व हि शकुंतला लाने मे सुधीर मुनगंटीवार की उपस्थिति में उत्तर भाषीय संध के पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में पक्ष प्रवेश किया और अपना समर्थन दिया. इस सभा में सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि “आप कभी भी फोन करें मैं आपका काम करुंगा” इस कथन से सुधीर मुनगंटीवार के द्वारा किए गए कामों की याद आद आ गई.

यदि किसी राजनेता के नाम मात्र से काम होता हो तो वह नेता की छवि समाज में या अन्य जगह कितनी महान होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. आज अनेक लोग नेता के साथ फोटो लेकर अपना स्वार्थ साधते हैं.
परंतु यदि जरूरत मंद , बिमारी, आर्थिक रूप से परेशान और लाचार व्यक्ति का जब नाम लेकर हि काम हो जाए यह बात उस नेता की प्रतिमा को दर्शाती है.

महाराष्ट्र के कद्दावर नेता और चंद्रपुर के पालक मंत्री नाम सुधीर मुनगंटीवार इनके विषय की उत्तर भाषीय भाईयों की यादें ताजा हो जाती है. इसी प्रकार की घटना 19 अक्टूबर 2023 को घटित हुई है, की सिर्फ नाम लेने से हि युपी के दुर्घटना ग्रस्त मजदुर को मदद मिली.

____________________________________________
और न्यूज पढ़ें 👇👇👇
प्रत्याशी के योग्यता और उनके कार्यो पर करें मतदान..

____________________________________________

बता दें उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के मोनु रामबचन यादव 23 वर्षीय युवक महाराष्ट्र के संभाजी नगर के अमाप प्रेस अॅड कुल प्रा. लिमिटेड के एम आर डि सी स्थित कंपनी में काम कर रहा था. 19 अक्टूबर 2023 को वह अपना काम करने के दौरान उसके दोनों हाथों की सात उंगली मशीन की चपेट में आकर कट गई थी. कंपनी ने मोनु यादव को संभाजी नगर के एक अस्पताल में दाखिल कराया था. परंतु उसके सातो उंगलियां कट जाने से वह कंपनी में या अन्य जगह काम नहीं कर सकता था . उसपर भविष्य में रोजगार का संकट आ गया था. मोनु ने बताया की वह अपने परिवार के उदय निर्वहन करने का एकमात्र सहारा है. और उंगलियों कट जाने से उसपर भविष्य में रोजगार का बड़ा संकट आ गया है. उसने कंपनी मालिक से बात की पर कंपनी मालिक ने सलाह दि की वह कुछ महिने के लिए अपने गांव चले जाएं और पुरी ठिक होने के बाद वह वापस आ जाएं फिर उसे कंपनी में चौकिदार की नोकरी पर रख लिया जाएगा.

 

 आश्चर्य जनक सलाह सुनकर मोनु ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर मे दुर के रिश्तेदार लालपेठ के भाजपा के कार्यकर्ता राजेश यादव से संपर्क साधा और पुरी दुर्घटना की जानकारी दी. मामले की गंभीरता को समझते हुए राजेश यादव ने चंद्रपुर शहर भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल पांवड़े से संम्पर्क कर पुरा मामला रखा. राहुल पांवड़े ने राजेश यादव को महाराष्ट्र के संभाजी नगर स्थित कंपनी मालिक से संपर्क करने की सलाह दी, राजेश यादव ने कंपनी मालिक से दुरध्वनी द्वारा कंपनी मालिक से संपर्क किया और सुधीर मुनगंटीवार का परीचय देते हुए अपना परिचय दिया कंपनी मालिक सुधीर मुनगंटीवार का नाम सुनते ही राजेश यादव द्वारा मोनु यादव की आर्थिक मदद की मांग को स्वीकार करते हुए तत्काल 12 लाख का चेक देकर मोनु यादव के आगे के संकट को कम करते हुए उसके इलाज का सारा खर्च स्विकार किया और आने वाले समय में भी मदद देने के लिए कहा. इस बडि मदद से मोनु यादव और उसके परिवार पर आने वाले संकट टल गया.

सिर्फ सुधीर मुनगंटीवार के नाम लेने से हि मोनु यादव पर अचानक से आया संकट टल गया और मिली मदद से गाजीपुर स्थित उसे परिवार ने विडियो पर संदेह भेजकर सुधीर मुनगंटीवार का आभार माना.

“नाम मात्र से संकट टल गया” ऐसे हैं सुधीर मुनगंटीवार