जयसुख ठक्कर, चंद्रपुर जिले का नामी-गिरामी सुगंधित तंबाकू तस्कर पर मामला दर्ज…

74

जयसुख ठक्कर, चंद्रपुर जिले का नामी-गिरामी सुगंधित तंबाकू तस्कर पर मामला दर्ज…

ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क की खबर की दखल..

चंद्रपुर/महाराष्ट्र 
दि. 30 अप्रेल 2024
रिपोर्ट : अनुप यादव, ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क 

पुरी खबर :- माननीय पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुर्दशन के आदेशानुसार स्थानीय अपराध शाखा चंद्रपुर को, चंद्रपुर जिले में अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिए गए है. स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरिक्षक महेश कोड्डावार ने दस्ते के सदस्यों को अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश जारी किए.

आदेशानुसार दिनांक 29/04/2024 को रात्रि गश्त के दौरान थाना रामनगर क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर महेश ध्रुवप्रसाद गुप्ता नामक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जी.एम. बंगले के पिछे, चंद्रपुर रैय्कॉयतवारी कॉलरी स्थित घर और उसके द्वारा किराए पर लिए गए कमरे की तलाशी ली गई, तो ईगल हुक्का सुगंधित तंबाकू, होला हुक्का सुगंधित तंबाकू और माजा 108 सुगंधित तंबाकू कीमती 2 लाख 14 हजार 220 – रुपये का मुद्दे माल जप्त किया गया है. कार्यवाही में आरोपी महेश ध्रुव प्रसाद गुप्ता निवासी. जीएम बंगले के पिछे रैय्यतवारी कॉलरी को सुगंधित तंबाकू के बारे में पुछा गया तो महेश ध्रुवप्रसाद गुप्ता ने सुगंधित तंबाकू जयसुख ठक्कर बल्लारपुर से लाने की कबूल किया. महेश ध्रुवप्रसाद गुप्ता के बयान के आधार पर जयसुख ठक्कर बल्लारपुर जीला चंद्रपुर और महेश ध्रुवप्रसाद गुप्ता दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना रामनगर में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. वही आरोपियों को आगे की जांच के लिए पुलिस थाना रामनगर को सौंप दिया गया।

उपरोक्त कार्रवाईयों में स्थानीय अपराध शाखा ने कुल 2 लाख 14 हजार 220 – /- रुपये का माल जब्त किया।
यह कार्यवाही मा. पुलिस अधीक्षक श्री मुम्मका सुदर्शन चंद्रपुर, मा. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु मैडम के मार्गदर्शन में, पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार, सपोनि हर्षल ओकरे के नेतृत्व में, पौपानी विनोद भुरले, पोहवा /1176 किशोर वैरागड़े, पोहवा /2296 रजनीकांत पुथथवार, पोहवा / 532 सतीश अवतारे, स्थानीय अधिकारी क्राइम ब्रांच, चंद्रपुर एवं कर्मचारीयों ने किया है.

 


और खबर पढ़ें 👇👇👇

चुनाव के बाद फिर एक्शन मोड़ पर पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन


 

अभी कुछ दिन पुर्व हि ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क ने चंद्रपुर शहर के रैय्यतवारी कॉलरी में अवैध सुगंधित तंबाकू की खुलेआम विक्री का खुलासा किया था. जिसका पुलिस ने दखल लेते हुए रैय्यतवारी के महेश ध्रुवप्रसाद गुप्प्ता पर कार्यवाही कर तस्करी का पर्दाफाश किया है.