दुर्गा माता मंदिर में उमड़ा महिला भक्तों का सैलाब,

64

दुर्गा माता मंदिर में उमड़ा महिला भक्तों का सैलाब, मंदिर के जिर्ण उद्धार के लिए लगाई मदद की गुहार

 

चंद्रपुर/महाराष्ट्र

दि . 02/04/2024

रिपोर्टर :- रमाकांत यादव जिल्हा प्रतिनिधि ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
पूरी खबर:-चंद्रपुर शहर के रैय्यतवारी कॉलरी में आज दि. 01 अप्रैल को महिला मंडल द्वारा शिव चर्चा का पाठ का आयोजन किया गया. जिसमें रैय्यतवारी कॉलरी की महिलाएं बड़ी मात्रा मे मौजूद थी. महिला मंडल की महिलाओं ने बताया की यह मंदिर पिछले 50 वर्ष पूर्व बनाया गया था. इस मंदिर से वेकोली कार्यरत कर्मीयों की भावनाएं और आस्था जुड़ी होने से यह मंदिर जाग्रुत मंदिर माना जाता है. वर्षों से यह मंदिर वेकोली कर्मी के कोयला खान में कोयले उत्खनन करने जाने के रास्ते मे पड़ता है और इसी मंदिर में दुर्गा माता को प्रणाम कर खान में कोयला कर्मी जाया करते थे और कोयला खान से सही सलामत लौटने के बाद भी दुर्गा मां को प्रणाम करते थे. इस मंदिर में पूजा अर्चना हवन आरती नियमित रूप से होती आई है.

परीसर वासीयों का कहना है की कुछ वर्ष पूर्व यह मंदिर ढहने की अवस्था में आ गया था. जिससे यहां पर पुजा अर्चना और भजन कार्यक्रम करने आने वाले माताएं बहनों की जान पर बन आने का खतरा बना था. उस अवस्था को देखते हुए यहां के बडे बुजुर्ग महिलाएं बहने और युवाओं ने मंदिर का पुनः निर्माण करने का बिड़ा उठाया. परिसर के लोगों का कहना है कि अब तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों से तथा परिसर वासीयों से चंदा इकट्ठा कर अब तक 80 प्रतिशत बांध काम किया जा चुका है. बस 20 प्रतिशत बांध काम का कार्य बचा हुआ है. इस बचे हुए बांध काम में सहयोग करने के लिए आज यहां परिसर की महिलाओं ने मंदिर परिसर में शिव चर्चा का आयोजन किया और चंद्रपुर जिले के दुर्गा माता भक्तों से आग्रह किया की बचे हुए निमार्ण कार्य में हमारा सहयोग करें.