सहारा इंडिया के संचालक व अधिकारियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएः एड. मिश्रा

45
सहारा इंडिया के संचालक व अधिकारियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएः एड. मिश्रा
 
चंद्रपुर/महाराष्ट्र

दि .17 मार्च 2024

रिपोर्टर :- रमाकांत यादव जिल्हा प्रतिनिधि ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
 
पूरी खबर:-जिले के गरीब निवेशकों के साथ कई करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाली चिटफंड कंपनी सहारा इंडिया के संचालक व अधिकारियों के विरुद्ध जिले के पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज होने के दो वर्ष बाद भी गिरफ्तार न होने से निवेशक दुःखी व परेशान है। उन्होंने ओपी श्रीवास्तव, बीके श्रीवास्तव, रतन कुमार श्रीवास्तव, देवेंद्र सक्सैना, माधव सिह, एनके पाल व नदीम अहमद को गिरफ्तार करने और उनको फरार घोषित करने की मांग की थी। रमेश मिश्रा एडवोकेट ने कलेक्टर को 26 अक्टूबर 2023, 6 नवंबर 2023 व 20 दिसंबर 2023 को दिए पत्र में बताया था कि सुब्रत रॉय आदि की गिरफ्तारी नहीं होने से केवल करुणेश अवस्थी व शिवाजी राव के खिलाफ अलग-अलग मामलों में चालान पेश करने की अनुमति दिए जाने से जांच अधिकारी ने करुणेश अवस्थी व शिवाजी राव के खिलाफ चालान पेश किए हैं। दो वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी गिरफ्तारी न होने से निवेशक दुःखी व परेशान हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ जिले के पुलिस थानों में तीन प्रकरण दर्ज हैं। सुब्रत राय की 14 नवंबर 23 को मौत हो चुकी है। शेष आरोपियों पर इनाम घोषित करने व उन्हें फरार घोषित करने की कार्रवाई की मांग की थी। एडवोकेट मिश्रा ने बताया कि जिले के गरीब निवेशकों को कई करोड़ रुपए की जमा राशि का भुगतान नहीं कर सहारा इंडिया ने धोखाधड़ी की है। कंपनी के संचालकों व अधिकारियों के विरुद्ध थानों में निवेशकों ने प्रकरण दर्ज कराए हैं। पुलिस उन्हें नहीं पकड़ पाई। सभी आरोपी चालाक हैं और गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने को छिपा रहे हैं। ऐसे में इन आरोपियों की फरार घोषित किए बिना गिरफ्तारी नहीं हो सकती।