रेत माफिया, तंबाकू माफिया पर  जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन का जोरदार हन्टर

42
रेत माफिया, तंबाकू माफिया पर  जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन का जोरदार हन्टर
 
इरई से अवैध रेत उत्खनन 4 तस्करों पर मामला दर्ज
 
3 ट्रैक्टर समेत 6.3 लाख का माल जब्त
 
 
सुगंधित तम्बाकू तस्कर अरेस्ट
 
 6 लाख 3 हजार 500 रूपए का माल जब्त
 
 
चंद्रपुर/महाराष्ट्र

दि .07 मार्च 2024

रिपोर्टर :- रमाकांत यादव जिल्हा प्रतिनिधि ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
 
पूरी खबर:-चंद्रपुर जिले में तंबाकू और रेती तस्करी जोरों से शुरू होने से चंद्रपूर जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन का जोरदार हन्टर पड़ने लगा है  मुम्मका सुदर्शन ने जिला चंद्रपुर के पुलिस अधीक्षक पद का कार्यभार संभालते ही मुम्मका सुदर्शन एक्शन मोड में आ गईं और उन्होंने जिले के सभी पुलिस स्टेशनों को संदेश भेजा कि वे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करें. . उनमें से कुछ ने उनके आदेश को गंभीरता से लिया और अपने क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वालों को नंबर दो व्यवसाय बंद करने के लिए कहा, जबकि कुछ अधिकारियों ने अवैध कारोबार करने वालों को अपने हिसाब-किताब से सावधान रहने की चेतावनी दी और अपने वसूली दूतों के माध्यम से संदेश भेजा, “भाई, सावधान रहो वरना भस्म हो जाओगे”।
इरई नदी से रेत चोरी कर वडगांव मार्ग से कुछ ट्रैक्टर परिवहन करने की गुप्त सूचना स्थानीय अपराध शाखा के पीआई महेश कोंडावार को मिली. सूचना के आधार पर छापामार कार्रवाई कर 4 आरोपियों पर मामला दर्ज किया है. आरोपियों से कुल 3 ट्रैक्टर सहित 6 लाख 3 हजार 500 रूपए का माल जब्त किया गया. सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को मौजा वडगांव सरहद्द में इरई नदी के तट से रेत चोरी करने की सूचना एलसीबी को मिली. सूचना के आधार पर एलसीबी टीम घटनास्थल पर पहुंची. जहां उन्हें एक ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 34 एल 5325 रेत भरकर ले जाते समय व नदी तट पर दो ट्रैक्टर चोरी की रेती भरते दिखाई दिए. दो ट्रैक्टर फरार होने के तैयारी में थे. तभी उन्हें कब्जे में लिया गया. मामले में पुलिस ने वड़गांव अपेक्षा नगर निवासी शुभम संभा गोवर्धन (29), कोसारा हनुमान मंदिर निवासी बालाजी महादेव जुमनाके (38), कोसारा गुरूदेव नगर निवासी रमेश नामदेव बदखल (50), वडगांव भावना सोसायटी निवासी परमींदर सिंग कतार सिंह (55) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपियों से 6 लाख 3 हजार 500 रूपए का माल जब्त किया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक रिना जनबंधु के मार्गदर्शन में एलसीबी पीआई महेश कोंडावार के नेतृत्व में किशोर शेरकी, विनोद भुरले, संजय आतकुलवार, संतोष यलपुलवार, गोपाल आतकुलवार, नितिन रायपुरे ने की.
 
सुगंधित तम्बाकू तस्कर अरेस्ट
 जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन ने जिले में प्रतिबंधित तम्बाकू की तस्करी और बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. उसके आधार पर क्राइम ब्रांच पुलिस इंस्पेक्टर महेश कोंडावर ने एक टीम बनाई और अभियान शुरू किया. इसमें वडगांव निवासी अजय विजय गुंडोजवार के घर में प्रतिबंधित तंबाकू होने की जानकारी मिली. सूचना के आधार पर जांच करने पर सुगंधित तम्बाकू पाया गया. वहां से 16,450 रुपये 1.26 लाख कीमत के 108 हुक्का शीशा तंबाकू, 20150 रुपये रुपए का कीमत की प्लास्टिक बोरी में 65 कंपनी के पैकेट, 2000 रुपये कीमत की 50 बोरी जनम तंबाकू, 150 माल जब्त रुपये कीमत का विमल पानमसाला, 150 रूपए का पानमसाला, 800 रुपये के पैकेट जब्त किये गये. 12870 रुपए कीमत के 198 पैकेट, 42500 रुपए कींमत के राजश्री पान मसाला के 125 पैकेट, 43200 रुपए कीमत के 120 पैकेट सिग्नेचर पान मसाला, 2092 रुपए कीमत के सीलबंद केपी ब्लैक तंबाकू के 93 पैकेट ऐसा कुल 1 लाख 26 हजार 257 रुपए जब्त किए गए हैं. इस मामले में रामनगर थाने में अपराध दर्ज किया है. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के मार्गदर्शन में की गई.