देसीकट्टे के साथ 2 जिंदा कारतूस जब्त

56
 
देसीकट्टे के साथ 2 जिंदा कारतूस जब्त
चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि .14 फरवरी 2024
रिपोर्टर :- रमाकांत यादव जिल्हा प्रतिनिधि ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
पूरी खबर:– चंद्रपुर जिले में अवैध हथियार बंदुक, देशी कट्टा, माउजर जैसे हथियारों से कई बड़ी वारदातों को अपराधियों ने अंजाम दिया है. जिसमें बल्लारपुर के सुरज बहुरीया, शास्त्री के युनियन लिडर राजु यादव तथा मुल में हुए जानलेवा हमले में अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. वहीं पुलिस ने भी अपनी कर्त्तव्य निष्ठा से अपराधियों को उनकी सहि जगह पहुंचाया है. पर उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश से आ रहे हथियारों पर नियंत्रण पाने में प्रशासन नाकाम राहा है यह भी सत्य है.
चंद्रपुर जिले में अवैध धंदे हथीयार पर नियंत्रण के लिए कारवाई करने के आदेश जिला पुलिस अधिक्षक मुमक्का सुदर्शन, अपर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधू ने अपराध शाखा को दिए है। इस सुचना के आधार पर अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व मे दल तैयार कर अवैध रूप से हथीयार रखने वालों का पता लगाकर कारवाई मुहिम शुरु की गयी है। इस मुहिम में दल को गुप्त जानकारी मिली थी। जिस में मौजा पडोली के डीएनआर आफीस के पिछे एक व्यक्ती कमर में देशी कट्टा लगाकर घूमने की जानकारी मिली थी। जानकारी के आधार पर पो उपनी भुर्ले ने दल के साथ व्यक्ती को हिरासत में लेते हुए जांच करने पर एक देशी कट्टे के साथ पैंट की जेब में 2 जीवीत काडतुस मिले है। इस व्यक्ती का पता लगाने पर अपराध रेकार्ड में इस पर राजुरा, घुग्घुस और वरोरा पुलिस स्टेशन मे अनेक चोरी, जबरन चोरी, घरफोडी के मामले दर्ज होने की जानकारी मिली। साथ ही यह व्यक्ती विविध अपराधों में फरार था। पडोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर आरोपी को पडोली पुलिस की हिरासत में दिया गया है।