रेत तस्करी के 2 ट्रैक्टर पकड़े राजस्व विभाग एक्शन मोड में

30
रेत तस्करी के 2 ट्रैक्टर पकड़े राजस्व विभाग एक्शन मोड में
 
चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि . 10 फरवरी 2023
रिपोर्ट :- रमाकांत यादव, ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
पूरी खबर:-चंद्रपुर भद्रावती राजस्व विभाग ने नाले से अवैध रूप से ट्रैक्टर में रेत भर रहे दो ट्रैक्टरों पर कार्रवाई की है और दोनों ट्रैक्टरों को तहसील कार्यालय में जमा करा दिया गया है. उक्त कार्रवाई भद्रावती तहसील कार्यालय के अधीनस्थ खनिज दल द्वारा शुक्रवार की आधी रात की गयी. ये दोनों ट्रैक्टर तहसील के धानोली गांव के पास एक नाले में अवैध रूप से रेत भर रहे थे. इसी दौरान भद्रावती राजस्व विभाग की अधीनस्थ खनिज टीम गश्त पर थी और उसकी नजर इस मामले पर पड़ी. इसके बाद अधीनस्थ खनिज टीम ने इन दोनों ट्रैक्टरों पर कार्रवाई करते हुए इन्हें कब्जे में ले लिया और दोनों ट्रैक्टरों को तहसील कार्यालय में जमा करा दिया. राजस्व विभाग ने बताया कि उक्त ट्रैक्टर धानोली के बोढे और पिर्ली के सातपुते का है. वर्तमान में तहसील के ग्रामीण इलाकों में बड़ी मात्रा में अवैध रेत तस्करी के कारण सरकार के राजस्व को काफी नुकसान हो रहा है. इस पर अंकुश लगाने के लिए राजस्व विभाग की अधीनस्थ खनिज टीम दिन-रात इस प्रकार की निगरानी कर कार्रवाई कर रही है. यह कार्रवाई अधीनस्थ खनिज टीम के पटवारी मस्के और अन्य कर्मचारियों द्वारा की गई. राजस्व विभाग द्वारा घटना की आगे की कार्रवाई जारी है