राजुरा गडचांदुर मार्ग के अवैध कोयला डेपो पर खनिकर्म विभाग की कार्यवाही.

138

राजुरा गडचांदुर मार्ग के अवैध कोयला डेपो पर खनिकर्म विभाग की कार्यवाही.

पडोली के अवैध कोयला डेपो पर कब होगी कार्यवाही?

खनिकर्म विभाग की दोहरी नीति.?

चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 16 डिसेंबर 2023
रिपोर्ट : अनुप कुमार यादव, ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क

पुरी खबर :- 

चंद्रपुर जिले के राजुरा गडचांदुर मार्ग पर बड़े पैमाने में अवैध कोल डेपो होकर इन डेपो पर कोयला खदान से चुराया गया कोयला पहुंचाया जाता है। जिस में राजुरा तहसील के राजुरा गडचांदूर मार्ग के अवैध कोल डेपो पर चंद्रपुर जिला खनिकर्म ने छापा मार कार्हैयवाही कि है। इस कारवाई में लगभग 40 टन कोयला बाजार किमत लगभग 3 लाख जप्त किया है।

यह कारवाई चंद्रपुर जिला खनिकर्म के संजय कर्डे, अमोल कडस्कर, तलाथी सोहेल अंसारी ने की है। जानकारी के अनुसार बल्लारपुर वेकोलि एरिया की खदानों से बडे पैमाने में कोयला चोरी किया जाता है। जिस में 15 दिसंबर को महाजैनकों के वॉशरी ठेकेदार हिंद महामिनरल तथा ट्रांसपोर्टर दिलबाग का एक वाहन MH40-CD- 5411 पकडा गया है।

यदि इस वाहन के वाहन चालक और ट्रांसपोर्टर से गहनता से पुछताछ होती है तो बड़े कोयला तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है. पर कोयले के झोल का खेल संधारण जांच एजेंसियों के बस का नही दिखाई पड़ता है? क्योंकि यह कोयला डेपो कई वर्षों से जारी है. पर अब जाकर खनिकर्म विभाग कुम्भकरणी निद से जाग सिर्फ एक कोयला डेपो पर कार्यवाही का दिखावा या फिर लिपापोती कार्यवाही ऐसे सवाल यहां जागरूक जनता उठा रही है?

एक दिन पूर्व हुए  मामले में पुलिस की लापता कारवाई पर सवाल उभरने के साथ जिला खनिकर्म की कारवाई भी नाम मात्र होने की तस्वीर दिखाई दे रही है। डेपो अपने कार्यवाही ऐक पर ऐसा क्यों?

बतादे चंद्रपुर शहर से कुछ ही किलोमीटर पर पडोली ग्रामपंचायत अंतर्गत अनगिनत अवैध कोल डेपो चल रहे है जिसमें अबतक कार्यवाही का आभाव रहा है. प्रसासन के नाक के निचे चल रहे यह डेपो प्रसासन की कार्यप्रणाली को रिझाते दिखाई पड़ रहे है.? जहां आज खनिकर्म विभाग द्वारा चंद्रपुर शहर से 40 किलोमीटर दुर पहुचकर कार्यवाही कर रहा है. वहीं खनिकर्म विभाग से कुछ ही किलोमीटर पडोली में कार्यवाही का आकाल दिखाई पड़ रहा है?
ऐसी दोहरी भूमिका वाले विभाग से कार्यवाही का आशा करना भी अपने आप को धोखा देना होगा.?