सिर्फ 21 कोल डेपो धारको ने कोयला वितरण (विक्री) का अर्ज  दाखिल..!

43

पडोली नागाडा के कोल का झोल 


वितरण (विक्री) परवाना नही फिर भी धड़ल्ले से चल रहे कोयला डेपो..!


सिर्फ 21 कोल डेपो धारको ने कोयला वितरण (विक्री) का अर्ज  दाखिल..!

 

 

चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि.
रिपोर्ट :- अनुप यादव, ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क

पुरी खबर :- चंद्रपुर जिले में कोल का झोल कोई नई बात नही, समय समय पर इन कोयला व्यापारियों के किए गए कारनामे अखबारों की सुर्खियां बटोरते आए हैं. इन्हीं कारनामों में से एक कारनामा आज फिर प्रकाश में आया है. पडोली नागाडा के कोल माफियाओं और कोल व्यापारियों के नए कारनामे की एक झलक हम आपको बताते जा रहे हैं. कोयला चोरी, कोयल घोटाला, या फिर कोयला डेपो मे अवैध तरह से कोयला विक्री में शामिल यहां को कोयला डेपो के संचालकों ने अब नियम को ताक पर रख चंद्रपुर शहर के नागाडा और पड़ोली में बैगैर विक्री के परमिशन के कोयले की विक्री कर रहे है. आश्चर्य की बात तो यह है की‌ कोयले के ख़ान से पुरे महाराष्ट्र में मशहूर चंद्रपुर मे जिला प्रशासन इन कोयला व्यापारियों के कारनामों को उजागर करने के बजाए मुक दर्शक बना हुआ है. क्या कारण है की नियमों की लंबी सुची होने के बाद भी प्रदुषण नियंत्रण महामंडल हो या फिर कोयला डेपो और वितरण (डिलर) परवाना देने वाला विभाग कुम्भ कर्णीय निंद में दिखाई पड़ रहा है. यहां के अधिकारी और कर्मचारी चंद्रपुर शहर की धुप और धुल खाने को तैयार नही.?

एक तरफ महाराष्ट्र प्रदुषण नियंत्रण महामंडल के अधिकारी 150 करोड़ के देश में मनुष्य बल की कमी का हवाला देकर अपने कर्तव्य से बचते नजर आते है.? वही दुसरी ओर भुविज्ञान और खनिकर्म संचालनालय, महाराष्ट्र शासन के अधिकारी और कर्मचारी अपने स्वास्थ्य की चिन्ता करते हुए कोयला व्यापारियों पर की जाने वाली कार्यवाही को टालते दिखाई पड़ रहे है?

वितरण (विक्री) परवाना नही फिर भी धड़ल्ले से चल रहे कोयला डेपो..!

 

बता दें पुरा मामला सुचना अधिकार से मांगी गई जानकारी से सामने आया है पडोली, नागाडा के कोल डेपो धारको में से सिर्फ २१ कोल डेपो धारको ने कोयला विक्री की अनुमति ली है. और पडोली, नागाड के कई ऐसे कोल डेपो है जिन्होंने पहले तो कोयला वितरण (विक्री) की अनुमति हि नहि ली है. दुसरी ओर जिन कोल डेपो धारको ने कोयला वितरण (विक्री) की अनुमति ली थीं उनकी वितरण (विक्री) की अवधि खत्म हो चुकी है. पर उनकी सुध लेने वाले अधिकारी और कर्मचारी आफिसों में कागजों को रंगीन करने में व्यस्त हैं. वही कोयला व्यापारी कोयले से काली कमाई कर अपनी तिजोरियां भरने में मस्त हैं? जहां देखा जा रहा है की चंद्रपुर जिले के पडोली नागाडा में सैकडो कोयला डैपो है. पर जिले में सिर्फ 20 कोयला डेपो धारकों ने वितरण परवाना अर्ज दाखिल किया है. जिसमें कई कोयला डेपो धारकों का वितरण (विक्री) परवाना अवधि समाप्त हो गई है फिर भी यह कोयला डेपो धारक खुले आम हजारों टन रोजाना कोयले को विक्री कर रहे है. और लाखों करोड़ों का सरकार के साथ आंख मिचौली कर अंदर बाहर हो रहा है.

चंद्रपुर जिले में एसे कई कोयला डेपो भी है जिन्होंने वर्षों से कोयला वितरण (विक्री) की अनुमति हि नहि ली है और वर्षों से कोयला वितरण (विक्री) का कारोबार चला रहे है. अनुपम बहुउद्देशीय सामाजिक संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अनुप यादव ने इस विषय को जनता और सरकार के सामने रख उनका ध्यान आकर्षित करने की ठानी है और इन कोयला धारको की शिकायत कर पुरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा.



चंद्रपुर जिले में डीलर लाइसेंस स्वीकृत कोयला वाशरी

  1. महाखनिज खनन एवं लाभकारी श्री दिनेश शर्मा (निदेशक) प्लॉट नंबर-2 सिविल लाइन, नागपुर गट कमाक 175 मोजा उसेगाव घुग्घुस जिल्हा चंद्रपूर,  कोल वाशरीज , निरिक्षण 15.02.2024 वितरण परवाना अर्ज 20.02.2024 वितरक परवाना निर्गमित केल्याचा दिनांक 22.02.2023, रिनिवल दिनांक नहीं है.
  2. एन.एन.ग्लोबल मर्केटाईल प्रा. ली. ईनिशपाल सिंग भाटिया संचालक पत्ता गजानन मंदिर वार्ड चंद्रपूर, ग्रुप कमांड 13/1,2,3, मौजा पंढरपवानी तह राजुरा जिला चंद्रपुर, कोल वाशरीज , निरिक्षण दिनांक 15.02.2024, वितरक परवाना अर्ज दाखिल 17.02.2024, वितरक परवाना निर्गमित दिनांक 22.02.2023 रिनिवल दिनांक नहीं है.
  3. ओ.सी.बी. इंडिया लिमिटेड श्री। अजय मृग (निदेशक) रेस. ओ-6 अनमोल अर्पाटमेट मेक्सोबाग, नागपुर, गट क्रमांक 114. 115. 1 16, 117 . 118, और 119 मौज मुठरा तह. राजुरा जिल्हा चंद्रपूर, कोल वाशरीज, निरिक्षण दिनांक 20.04.2023, वितरक परवाना अर्ज, 28.03.2023, वितरक परवाना निर्गमित दिनांक 27.04.2023 रिनिवल दिनांक नहीं है.

मौजा नागाडा, घुग्घुस रोड, जिला चंद्रपुर में कोयला डेपो के डीलर लाइसेंस धारकों की सूची

  1. उषोदयाएन्टरप्रायजेस प्रो. बंदी चन्ना क्रिशना रेडडी आसरा 152 नागाडा चंद्रपूर कोल डेपो, वितरक परवाना अर्ज 17.02.2024 निरिक्षण नहीं किया गया, वितरक परवाना जारी किया गया दिनांक 25.01.2023 से 25.01.2024 तक हि था जो अब लेप्स हो चूका है.
  2. के.के. इंटरप्राइजेज संचालक नरेश डी जैन खसरा 55/2 नगाड़ा चंद्रपुर कोल डिपो वितरक परवाना अर्ज 23.01.2023 निरिक्षण नही किया गया, वितरक परवाना जारी किया गया दिनांक 25.01.2023 से 25.01.2024 को लेप्स हो चुका है.
  3. निलेश टेडर्स संचालक प्रकाश अग्रवाल, खसरा क्रमांक 74/2 नागाडा चंद्रपुर, कोल डेपो वितरक परवाना अर्ज 02.03.2023,  निरिक्षण नही किया गया, वितरक परवाना जारी किया गया दिनांक 09.03.2023 से 08.03.2024 को लेप्स हो चुका है.
  4. एस एस एन्टरप्रायजेस संचालक संजय जैन पत्ता चंद्रपुर, खसरा 52/2 नागाडा चंद्रपुर कोल डेपो, वितरक परवाना अर्ज दाखिल दिनांक नहीं है, निरिक्षण दिनांक 07.06.2023 , वितरक परवाना दिया गया 27.06.2023 से 26.06.2024 तक रिनिवल है.
  5. कार्तिकेय टेंडर्स संचालक चंदन राजेन्द्र सिंग, खसरा क्रमांक 29 नागाडा चंद्रपुर, कोल डेपो, वितरक परवाना अर्ज 07.06.2023 निरिक्षण 30.02.2023 को किया गया, वितरक परवाना जारी किया गया 27.06.2023 से 26.06.2024 तक रिनिवल है.
  6. आराध्या टेडर्स संचालक राकेश राजेन्द्र सिंग पत्ता चंद्रपुर, खसरा क्रमांक 74/2/1 नागाडा चंद्रपुर, कोल डेपो, वितरक परवाना अर्ज प्राप्त 07.06.2023 निरिक्षण दिनांक 30.05.2023 वितरक परवाना जारी 27.06.2023 से 26.06.2024 तक रिनिवल है.
  7. विमला इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडिया प्रा.लि. संचालक महेंद्र गावंडे पत्ता चंद्रपुर, खसरा क्रमांक 50 मौजा ताली, कोल डेपो, वितरक परवाना अर्ज प्राप्त दिनांक 10.05.2023,  वितरक परवाना जारी 02.06.2023 से 01.06.2024 तक वितरक परवाना रिनिवल है.
  8. सालासर कोल सर्विस संचालक महावीर भट्टड़ खसरा क्रमांक 53 मौजा नागाडा चंद्रपुर, कोल डेपो, वितरक परवाना अर्ज दिनांक 02.03.2023, वितरक परवाना जारी दिनांक 27.06.2023 से 26.06.2024 तक वितरक परवाना रिनिवल है.
  9. पि.एस.टेडर्स संचालक एम.सिंगल, खसरा क्रमांक 51 मौजा नागाडा चंद्रपुर, कोल डेपो, वितरक परवाना अर्ज दाखिल 07.06.2023 , वितरक परवाना निरिक्षण 30.05.2023, वितरक परवाना जारी दिनांक 06.09.2023 से 05.08.2024 तक वितरक परवाना रिनिवल है.
  10. विभु कोल प्रा.लि. संचालक विवेक जैन, खसरा क्रमांक 55/1 नागडा चंद्रपुर, कोल डेपो, वितरक परवाना अर्ज दाखिल 19.07.2023 , वितरक परवाना निरिक्षण दिनांक 30.05.2023, वितरक परवाना जारी दिनांक 06.09.2023 से 05.09.2024 तर वितरक परवाना रिनिवल है.
  11. विकास कोल अन्ड मिनरल्स प्रा.लि. खसरा क्रमांक सी/1 एरिया पडोली चंद्रपुर, कोल डेपो, वितरक परवाना अर्ज दाखिल दिनांक 24.02.2023, वितरक परवाना निरिक्षण दिनांक 24.02.2023 ,वितरक परवाना जारी दिनांक 24.02.2023 से 23.02.2024 तो वितरण परवाना रिनिवल नही है.
  12. माधुरी टेंडर्स संचालक माधुरी मोहन जैन, खसरा क्रमांक 51 मौजा नागाडा चंद्रपुर, कोल डेपो, वितरक परवाना अर्ज दाखिल दिनांक 06.07.2023, वितरक परवाना निरिक्षण दिनांक 26.10.2023, वितरक परवाना जारी दिनांक 06.11.2023 से 05.11.2024 तक वितरक परवाना मंजुर है.
  13. पवन ट्रेडर्स संचालक शामसुंदर काबरा, कोल डेपो, खसरा क्रमांक 74/2 नागाडा चंद्रपूर, कोल डेपो, वितरक परवाना अर्ज दाखिल दिनांक 03.02.2023, वितरक परवाना निरिक्षण दिनांक 30.05.2023, वितरक परवाना 08.11.2023 से 07.11.2024 तक मंजुर है.
  14. एम.के.एस ट्रेडर्स संचालक मनोज एस काबरा , आसरा क्रमांक 74/2 नागाडा चंद्रपूर, कोल डेपो, वितरक परवाना अर्ज दाखिल 03.02.2023, वितरक परवाना निरिक्षण 30.05.2023, वितरक परवाना 08.011.2023 से 07.11.2024 तक मंजुर है.
  15. सपना एन्टरप्रायजेस संचालक विशाल जाजु, खसरा क्रमांक 55/1 नागाडा चंद्रपुर, कोल डेपो, वितरक परवाना अर्ज दाखिल दिनांक 03.02.2023, वितरक परवाना निरिक्षण 30.05.2023, वितरक परवाना दिनांक 08.11.2023 से 07.11.2024 तक मंजुर है.
  16. प्रिया एन्टरप्रायजेस संचालक सुरेश अग्रवाल, खसरा क्रमांक 55/ नागाडा चंद्रपुर, कोल डेपो, वितरक परवाना अर्ज दाखिल दिनांक 05.07.2023, वितरक परवाना निरिक्षण दिनांक 30.05.2023, वितरक परवाना मंजुर नही है, कागद पत्र जमा नही है विभाग की ओर से आवश्यक कार्रवाई सुरु है.
  17. तोष्णीवाल मिनरल्स प्रा.लि. संचालक अजय कुमार, खसरा क्रमांक 74/2/1 नागाडा चंद्रपुर, कोल डेपो, वितरक परवाना अर्ज दाखिल दिनांक 09.11.2023, वितरक परवाना मंजुर नही है, कागद पत्र जमा नही है विभाग की ओर से आवश्यक कार्रवाई सुरु है.
  18. तिरुपति बालाजी टेड लिंक संचालक राजेन्द्र आर मालूम, खसरा क्रमांक 74/2/2 नागाडा चंद्रपुर, कोल डेपो, वितरक परवाना अर्ज दाखिल दिनांक 01.11.2023, वितरक परवाना मंजुर नही है, कागद पत्र जमा नही है विभाग की ओर से आवश्यक कार्रवाई सुरु है.
  19. महेश पी शर्मा खसरा क्रमांक 27/28 नागाडा चंद्रपुर, वितरक परवाना अर्ज दाखिल दिनांक 01.11.2023, वितरक परवाना मंजुर नही है, कागद पत्र जमा नही है विभाग की ओर से आवश्यक कार्रवाई सुरु है.
  20. खाजा गरीब नवाज कोल टेंडर्स संचालक अब्दुल अख्तर खसरा क्रमांक 45 नागाडा चंद्रपुर, कोल डेपो वितरक परवाना अर्ज दाखिल दिनांक 03.11.2023, वितरक परवाना मंजुर नही है, कागद पत्र जमा नही है विभाग की ओर से आवश्यक कार्रवाई सुरु है.
  21. शौर्य सेल्फ संचालक मोतीलाल गुप्ता खसरा क्रमांक 27/28/1 कोल डेपो वितरक परवाना अर्ज दाखिल दिनांक 03.11.2023 वितरक परवाना मंजुर नही है, कागद पत्र जमा नही है विभाग की ओर से आवश्यक कार्रवाई सुरु है.