विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCN) के लिए चंद्रपुर के दो युवा खिलाड़ी चुने गए..

145

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCN) के लिए चंद्रपुर के दो युवा खिलाड़ी चुने गए..

कार्मेल एकेडमी दाताडा के छात्रों का समावेश..

चंद्रपुर/महाराष्ट्र

दि. 24 डिसेंबर 2022

रिपोर्ट:- जिला संवाददाता

पुरी खबर:- VCA विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के लिए चुने गए खिलाड़ीयों में कार्मेल एकेडमी दाताडा के छात्रों का समावेश..

 

बता दे स्थानीय कार्मेल अकैडमी (आईसीएसई) के दो होनहार क्रिकेट खिलाड़ी दूसरी बार विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के चयन मैच हेतु चुने गए हैं. जिसमें संकल्प चौहान, और पूर्णा सचादे यह दो होनहार खिलाड़ीयों का वीसीए के चयन मैच हेतू चुने जा चुके हैं. इस बार फादर सेबेस्तियन, प्रिंसिपल कविता नायर तथा कोच राकेश रॉय के मार्गदर्शन में संकल्प, तथा पुणा इन तीन खिलाड़ियों ने गोंदिया मे आयोजित 50 ओवर के चयन मैच हेतु अपना स्थान फिर निश्चित कर लिया. कारमेल अकैडमी (ICAS) हमेशा से ही छात्रों के खेल गुणों को बढ़ावा देकर होनहार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन करती आई है. इन छात्रों की सफलता पर खेल जगत और छात्रों के माता-पिता ने हर्ष उल्लास व्यक्त किया है।

 

VCA विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के लिए चुने गए खिलाड़ीयों में कार्मेल एकेडमी दाताडा के छात्रों का समावेश..

 

आज चंद्रपुर जिले मे प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, हर क्षेत्र में युवा पीढ़ी बड चढ़कर हिस्सा ले रही है. आज निजी विद्यालयों के युवा खिलाड़ीओ को हर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही, पर वहीं सरकारी स्कूलों के छात्र खेल खुद या अन्य क्षेत्र में पिछड़े क्यों है? यह समझ के परे है!

जानकारों की माने तो सरकारी स्कूलों के छात्रों को सुविधाएं उपलब्ध कराने में प्रसारण नाकाम रहा है? वहीं वहां की शिक्षा व्यवस्था में प्राध्यापकों की रुचि भी खोज का विषय बनी हुई है। जिससे सरकारी विद्यालयों के छात्रों की प्रतिभा दबी रह जाती है।