
RPF पोस्ट चंद्रपुर, बल्लारशाह और CIB/NGP टीम द्वारा शिशु का तस्करी (दुर्व्यापार) गैंग की गिरफ्तारी.
चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 26 डिसेंबर 2022
रिपोर्ट:- बल्लारपुर संवाददाता
पुरी खबर:-
दिनांक 25 डिसेंबर 2022 को रेल मदद से शिकायत नंबर 7906212851 प्राप्त हुई कि ट्रेन नंबर 12655 नवजीवन एक्स के कोच नंबर S/6 में एक कपल एक नवजात शिशु को लेकर यात्रा कर रहां है. और बच्चा लगातार रो रहा है। उक्त बाबत DSCR/NGP ने चंद्रपुर पोस्ट को अवगत कराया।

सूचना पर निरीक्षक श्री के एन राय, चंद्रपुर पोस्ट की ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम के सदस्य उप निरीक्षक प्रवीण महाजन, प्रआ संजय शर्मा और प्रआ/आर एल सिंह साथ में CIB/NGP के ASI मुकेश राठौड़ उक्त ट्रेन के चंद्रपुर स्टेशन पर आगमन पर अटेंड किया गया, किंतु उक्त संदिग्ध कपल कोच S/6 मे नही मिलने के कारण तथा ट्रेन कम समय रुकने के कारण बल्लारशाह तक गए। उसी दौरान टीम द्वारा कोच S/3 में एक संदेहास्पद कपल को नवजात शिशु (उम्र अंदाजन 2 माह) के साथ पकड़ा गया. पूछताछ करने पर उन दोनो ने उसे अपना बच्चा बताया पर संदेह के आधार पर उपरोक्त कपल को शिशु सहित बल्लारशाह स्टेशन पर उतार लिया गया. जहा निर्देशानुसार SI/BPQ प्रवीण गाड़वे, ASI/गौतम और म प्रआ आरती यादव उक्त ट्रेन को अटेंड कर सभी के साथ RPF थाना बल्लारशाह लाए. SI/प्रवीण गाड़वे ने चाइल्ड लाइन को सूचित कर बुलाया और शिशु को उनके ताबे में दिया तथा GRP/BPQ से समन्वय किया।
उपरांत निरीक्षक/चंद्रपुर द्वारा चाइल्ड लाइन के पंचों के समक्ष गहन पूछताछ करने पर उक्त कपल पुरुष ने 10000 रू तथा महिला ने 5000/ रुपए लेकर अहमदाबाद से विजयवाड़ा शिशु पहुंचाने की बात स्वीकार की है। आरोपी पुरुष का मोबाइल चेक करने पर विजयवाड़ा स्थित यूनुस, मुमताज सहित अन्य 2 – 3 लोगो के साथ की गई शिशु के बाबत चैट, वीडियो और लेन देन (कैश & ब्लैंक चेक की पिक) से प्रथम दृष्टया पूर्णतः प्रतीत हुआ कि उक्त मामला चाइल्ड ट्रैफिकिंग का है।
इस पर उक्त दोनों आरोपियों के पास का जनरल टिकट अहमदाबाद से विजयवाड़ा, मोबाइल और पुरुष आरोपी के पास से मिले 3000/ रुपए को जप्त कर उनका बयान दर्ज किया गया है। जिसमे दोनो ने उक्त शिशु को अपना बच्चा नहीं होने, आपस में पति पत्नी नही होने साथ शिशु व्यापार करने का अपराध स्वीकार किया।
उक्मेत आरोपीयो डिकल परीक्षण कर तीनो को अग्रिम कार्यवाही हेतु GRP/BPQ को सुपुर्द किया गया जहा PSI/सैय्यद द्वारा उनके विरुद्ध चौकी में 00/22 U/S 370 IPC के तहत मामला पंजीकृत कर जांच की जा रही है।
आरोपी नाम
1. नाम -चंद्रकांत मोहन पटेल, उम्र- 40, वर्ष पता- इंदिरानगर संगम सोसायटी राणी सती मार्ग मलाड ईस्ट मुंबई
.2 महिला ने अपना नाम- द्रौपदी राजा मेश्राम, उम्र- 40 वर्ष, पत्ता-IBM रोड, धम्म नगर गिट्टी खदान, काटोल रोड नागपूर
उपरोक्त कार्यवाही श्रीमान Sr DSC/NGP महोदय तथा ASC/NGP के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में की गई।