डिजिटल मीडिया (Digital Media) पत्रकारो का दो दिवसीय अधिवेशन और कार्यशाला संपन्न.

62

डिजिटल मीडिया (Digital Media) पत्रकारो का दो दिवसीय अधिवेशन और कार्यशाला संपन्न 

चंद्रपुर/महाराष्ट्र

दि. 24 नवंबर 2022

पुरी खबर चंद्रपूर : डिजिटल मीडिया पब्लिशर एव न्यूज पोर्टल ग्रीव्हन्सेस कौन्सिल ऑफ इंडिया एव डिजिटल मीडिया असोसिएशन के संयुक्त रुप से आयोजित दो दिवसीय अधिवेशन मे चंद्रपूर और गडचिरोली जिले के 50 से अधिक डिजिटल मीडिया पत्रकारो को स्वयं-नियमन  दिशा मे एक अग्रसर कदम आगे बढ़या गया है।

डिजिटल मीडिया पब्लिशर्स एव न्यूज पोर्टल ग्रीव्हन्सेस कौन्सिल ऑफ इंडिया (DMPNPGCI) के अध्यक्ष वरिष्ठ वकील फिरदोस मिर्झा उद्घाटन समारंभ के अध्यक्ष रहे।

.
इससमय भाषन अॅड. मिर्झा ने भारतीय पत्रकारिता के इतिहास के बारे में बताते हुए कहा की, खबर पुरी होनी चाहिए ना की आधी अधुरी जिससे आपके पाठकों को आपके चैनल पर भरोसा बना रहे. वे कह रहे थे की, डिजिटल मीडिया यह खबरों का अच्छा माध्यम है आज समय की कमी के चलते लोग सोसल मीडिया के माध्यम से आई खबरों को बड़ी उत्सुकता से पढ़ते हैं। हमें भी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए उनके विश्वास पर खरा उतरना चाहिए और खबर को पुर्ण करने के लिए सभी तथ्यों पर विषेश ध्यान देकर खबरें पुर्ण रुप से प्रकाशित करनी चाहिए. पत्रकारो को बदनामी या खंडणी जैसे प्रकरण के बारे में अपना अनुभव उन्होंने बताया. उन्होंने सलाह दिया की यदि सच में ग़लती हुई है तो माफी मांगने में संकोच ना करें। और जिम्मेदारी के साथ माफी मागे. जिससे कुछ नुक़सान होने वाला नही. पर यदि कभी एखादे पत्रकार को विनाकारण त्रास दिया गया तो डिजिटल मीडिया पब्लिशर्स एव न्यूज पोर्टल ग्रीव्हन्सेस कौन्सिल ऑफ इंडिया जैसी संस्था मध्यस्थता के लिए एक व्यासपीठ उपलब्ध करकर देगी.

राममोहन खानापूरकर उपस्थित थे


इस समय मुंबई विद्यापी के माध्यम व्याख्या के राममोहन खानापूरकर उपस्थित थे. वे शिक्षण तज्ञ है, इस वक्त बर्मिंगहॅम विद्यापीठ, यूके से पीएच.डी कर रहे है. इन्होने इंग्लंड के माध्यम के बारे में अपना अनुभव और उस देश के समकालीन सामाजिक-राजकीय परिस्थिती के बारे मे कुछ अंतर्दृष्टी बताई.

19 व 20 नोव्हेंबर को चंद्रपूर जिले के मूल तहसील के चितेगाव की एल्गार प्रतिष्ठान के प्रांगण मे दो दिवसीय निवासीय संमेलन का आयोजन किया गया था.

नागपुर उच्च न्यायालय के वरिष्ठ वकीलो की उपस्थिति रही 

नागपूर उच्च न्यायालय के वकील अ‍ॅड. आनंद देशपांडे, अॅड. फरहत बेग, डॉ.कल्याण कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता पारोमिता गोस्वामी, डिजिटल मीडिया असोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र चोरडिया, वरिष्ठ पत्रकार रोहिदास राऊत आदी मान्यवरो की उपस्थित रही.

जिले के वरिष्ठ पत्रकारोने मार्गदर्शन किया 

श्री.जितेंद्र चोरडिया ने प्रास्ताविक कर संमेलन की जानकारी दी. इसके बाद हुए सत्र डिजिटल मीडिया व पत्रकारिता के अनेक तज्ञयो ने विविध विषयो पर सहभागीयो का मार्गदर्शन किया. ETV के अमित वेल्हेकर एव डिजिटल मीडिया के ऊपर श्री.देवनाथ गंडाटे ने मार्गदर्शन किया.

इस समय न्यूजपोर्टल का पंजीकरण किस प्रकार और कहा करना है, इसपर  कार्यशाळा मे जानकारी देने में आई. सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया मे फरक, वेबसाईट क्या है?, बिटनिहाय ऑनलाईन पत्रकारिता के लाभ, की- वर्ड और ऑनलाईन ट्राफिक, ऑनलाईन उत्पन्ना के स्रोत, डिजिटल मीडिया की संधी इन सभी विषयों की जानकारी दी गई.