चंद्रपुर जिले मे स्थानीय गुनाह शाखा ने मोटर सायकल चोरो के गिरोह को धरा,

145

चंद्रपुर जिले मे स्थानीय गुनाह शाखा ने मोटर सायकल चोरो के गिरोह को धरा.

 

चंद्रपुर/महाराष्ट्र:- दि. 01 जून 2022

पुरी खबर:- चंद्रपुर जिले में बढ़ती मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को देखते हुए स्थानीय गुन्हे शाखा ने चोरों की तलाश जारी रखी थी जिसमें आज दिनांक 1 जून को दुपहिया वाहन चोरों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। स्थानीय गुनाह ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर 15 मोटरसाइकिल जप्त किया है। इस कार्यवाही से जिले की जनता को कुछ हद तक राहत मिली है। यह कार्रवाई सराहनीय और समाधान कारक है.

 

जिसमें अपराधियों के नाम है:- 

1) प्रदीप शंकर शेरकूरे उम्र 24 वर्ष पारधि गुडा धोपटाला ता. कोरपना जि.चंद्रपुर

2) विजय शंकर देवगडे उम्र 30 वर्ष पत्ता.पारधिगुडा खैरगांव जि.चंद्रपुर

3) राजेन्द्र नानाजी काढ़े उम्र 30 वर्ष पारधि गुंडा लक्कडकोट ता.राजुरा जि.चंद्रपुर

4) रोशन अशोक गोबाडे उम्र 27 वर्ष पत्ता. देलनवाडी ता. सिंदेवाही जि.चंद्रपुर

5) विपुल प्रकास मेश्राम उम्र 24 वर्ष सायमारा ता. सांवली जि चंद्रपुर

विभिन्न पुलिस स्टेशन के अंतर्गत के वाहन जप्त…

इन पांच लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस स्टेशन वरोरा, पुलिस स्टेशन रामनगर, पुलिस स्टेशन राजुरा, पुलिस स्टेशन गडचांदुर, यवतमाल जिले के पुलिस स्टेशन वाणी के अंतर्गत चोरी हुए 15 वाहनो जप्त किया है।

 

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में..

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अरविंद साडवे, के मार्गदर्शन में स्थानीय गुना शाखा पुलिस निरीक्षक बालासाहेब खाड़े के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक स्थानीय गुनाह शाखा मंगेश भोयर पू उप.नि अतुल कावडे, राजेन्द्र खनके, स्वामीदास चालेकर, संजय अतुल्य, सुरेंद्र मोहनतो, चंद्रकांत नागरे, मिलीद चौव्हान, जमीर पठान, नितेश महात्मे, अनुप डांगे, संतोष येलपुलवार, गोपाल आतुलकर, मयुर येरने, प्रसाद धुलगडे, प्रमोद कोटनाके, गणेश बोतल, गणेश मोहुर्ले, संदिप मुले, प्रशात नागोशे, रविंद्र पधारे, प्राजल, कुलदीप सिंग बावरी, गोपिनाथ नरोटे, संजय वाढई, लिपट डोंगरे चालक, प्रमोद भंडारे कार्रवाई में सहयोगी रहे हैं।