अवैध बनावटी तंबाकू की फेक्ट्री पर पुलिस का छापा, फेक्ट्री से आठ युवको गिरफ्तार

69

अवैध बनावटी तंबाकू की फेक्ट्री पर पुलिस का छापा, फेक्ट्री से आठ युवको को गिरफ्तार

चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 03 जून 2022

पुरी खबर :- दि 02 जून को चंद्रपुर जिले के पुलिस स्टेशन बालापुर के हद्द में स्थित वरनी में संचित वैध पत्ता तलोधि बालापुर इनके फ़ार्म हाउस में माजा ईगल हुक्का ऐसी कम्पनी की सुगंधित तंबाकू लाकर मशिन की सहायता से मिश्रित किया जा रहा है और मज़ा सुगंधित तंबाकू के डिब्बों में भरकर सीलबंद कर सुगंधित तंबाकू मज़ा के डिब्बों को तैयार कर अवैध तरह से बेचा जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक अरविंद सालवे को जानकारी देने पर पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय गुनाह शाखा के पुलिस निरीक्षक बालासाहेब खाड़े को आदेश जारी कर कार्यवाही करने को कहा बालासाहेब खाड़े ने स्थानीय गुनाह शाखा की टिम को रवाना कर मुखबिर शेखर आसुटकर की सुचना के आधार पर सचिन वैध के फ़ार्म हाउस पर छापा मारा और देखने में आया की वहां पर २० से २५ वर्ष के आठ लोग मिले. और तंबाकू पैकिंग करने के यंत्र बारीक करने के यंत्र आदि सामग्री बरामद कर जप्त किया गया है।

इसी प्रकार वहां से जप्त की गई सामग्री की कुल किमत 25 लाख 71 हजार पांच सौ पचास रुपए (25,71,550/) बताई जा रही है। इस कार्रवाई से संबंधित तंबाकू की तस्करी करने वाले तस्करों में हलचल है।

 

हाल ही में जिले के पालक मंत्री ने चंद्रपुर जिले में कैंसर की बिमारी लगाता बढ़ने को जानकारी साझा की थी और मुख्य तह गले के कैंसर के रोगीयो का प्रमाण ज्यादा होने की जानकारी हमें मिली है। जिसमें मुंह का ९०% कैंसर तंबाकू के सेवन से हि होता है। आज खर्रा खुला आम चौक चौराहों पर बेचा जा रहा है। जिसका सेवन कर युवा पीढ़ी में जानलेवा कैंसर को बांटा जाना प्रसासनिक अधिकारियों की नाकामी को भी दर्शाता है। आज फुड्स एंड ड्रग विभाग की लिपापोती कार्यवाही से युवा पिढि बर्बादी की ओर जा रही है। इस विभाग की सुस्त रफ्तार पर आज जनता सवाल खड़े कर रहा है।

अभी हाल ही में कांग्रेस के पुर्व युवा जिला अध्यक्ष की मुत्यु इसी तंबाकू के खर्रु के सेवन से हुई है। एसी चर्चा जोरों पर थी वहीं कांग्रेस ने कैंसर की वजह से जागरुक युवा नेता खोया है।