आखिरकार 5 दिनो बाद दम तोडा साखरी धाबे मे घायल हुआ मन्ना मसी..

148

आखिरकार 5 दिनो बाद दम तोडा साखरी धाबे मे घायल हुआ मन्ना मसी..

अपराधियों पर IPC की धारा 302 के तहत गुनाह दर्ज

चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 21 अप्रेल 2022

पुरी घटना:- दि. 15 अप्रैल को राजुरा थाना अंतर्गत पवनी 2 के समीप साखरी कोयला खान के पास स्थित रजविन्दर सिग शेरगिल उर्फ राजु के ढाबे मे वाहन चालक खाना खाने पहुचे और खाने को लेकर ढाबे के नौकर से कहने लगा पाच रुपए रोटी और 30 रुपए किमत पर दाल लगाओ और उलझ पडा उपरांत नौकर ने ढाबे के मालिक को बुलाया मालिक ने सौमझौता करने की कोशिस की पर युवक राजु शेरगिल से गाली गलौज करने लगा तभी राजु शेरगिल ने उन्हें दो चार थंपड जड जिसमे बौखलाए युवक कुछ देर बाद अपने 10 से 15 साथियों के साथ धाबे मे मौजुद धाबा मालिक राजविंदर शेरगिल उम्र 50 वर्ष, वाहन चालक मंन्ना मसी उम्र 42 वर्ष, नौकर मदन गलगट, रसोईया शंकर, और संतोष पर राड टामी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमे सभी जख्मी हो गए और मंन्ना मशिह उम्र 42 पत्ता जि करदासपुर तह. भटाला डेरा बंब्बा रानक गांव रक्का के सर पर गंभीर चोटे आई उसे चंद्रपुर शहर के कोलसिटि हास्पिटल मे दाखिल कराया गया और पाच दिनों तक मौत से जुझ रहे मन्ना मसी की दि 20 अप्रेल की सुबह मौत हो गई.

दि. 20 अप्रैल 2022 को साखरी मे ढाबे मे हुए झगडे मे घायल हुए 6 लोगो मे से एक मंन्ना मशि उम्र 42 पत्ता जि करदासपुर तह. भटाला डेरा बंब्बा रानक गांव रक्का जो गंभीर रूप से जख्मी था और आपरेशन करने के बाद भी उसे बचाया न जा सका उसकी मुत्यु हो गई।

हमले मे घायल लोग

मंन्ना मशि उम्र 42 पत्ता जि करदासपुर तह. भटाला डेरा बंब्बा रानक गांव रक्का बडा भाई रमेश मशि उम्र 53, ढाबा मालिक रजविन्दर सिग शेरगिल उम्र 50, नौकर मदन सिग गलगट, रसोईया शंकर 45, संतोष पत्ता साखरी  हमले मे गंभीर रुप से जख्मी हो गए.

मन्ना मसि के परिवार वाले और उनकी पत्नी ने महाराष्ट्र सासन से न्याय की गुहार लागाई है. मन्ना मसी के दो बच्चे है और वह पंजाब के करदासपुर का रहने वाला था. परिवार का भरन पोषन करने वाले मन्ना मसि की मौत से उसका परिवार सदमे मे है।

मामले के अपराधी..

  • इस घटना मे पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर उनपर निहालसिग ठाकुर, दुलूर पाठक, अनिल झा, मनिष शर्मा, शिवा मेश्राम, निखिल सिग, संतोष डंबारे, शेरु, विनय , पंकज पाठक, अन्य एक पर राजुरा पुलिस ने धारा 143,144, 147, 148, 149, 307, 324, 326 के अंतर्गत गुनाह दर्ज किया गया है।

पुर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज जी अहिर से परिवार वालो ने की मुलाकात

  • बतादे एक वर्ष पुर्व भी सास्ति कोयला चालक मालक के अध्यक्ष रहे राजु यादव पर गोलियां दाग कर हत्या कर दि गई थी। यह हत्या किसी बडी साजिश के तहत हुई इसकी चर्चा आज भी होती आई है यह हत्या खान मे दहशत फैलानै और अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए हुई है ऐसा अंदेशा भी जताया जा रहा है और फिर  एक वर्ष मे दुसरी हत्या होना पुलिस प्रसासन को चुनौती देने जैसा है.
    परिवार के सदस्यों द्वारा पुर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज जी अहिर से मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी रखी गई और हंसराज जी अहिर ने  राजुरा एसडिपीओ से बात कर तत्काल गिरफ्तार कर जेल बंद करने की बात कही.