घुग्घुस के बैरन बाबा मंदिर मे मुर्ति खंडित की गई…! मंदिर के अपमान करने वाले अज्ञात व्यक्ति पर कारवाई कि मांग के लिए खडे हुए क्षेत्र के लोग..

139

घुग्घुस के बैरन बाबा मंदिर मे मुर्ति खंडित की गई…!

मंदिर के अपमान करने वाले अज्ञात व्यक्ति पर कारवाई कि मांग के लिए खडे हुए क्षेत्र के लोग..

 

चंन्द्रपुर /महाराष्ट्र
दि.28 सितंबर 2021

घुग्घुस–प्रतिनिधी हनिफ शेख

पुरी खबर:- घुग्घुस: 29 सितम्बर कि ताजी घटणा है बैरम बाबा मंदिर मे किसी अज्ञात सरफिरे ने शिव भगवान के मुर्ति को तोडकर फरार हो गया है। घटणा शहर के कालरी नं 2 मे क्षेत्र वासीयों की श्रद्धा, पुजा के लिए भगवान कुलदैवत बैरम बाबा कि एक बहुत पुरानी मंदिर है।कहा जाता है कि इस मंदिर के अंदर से बने गुफा किसी चंद्रपुर मंदिर से जुडता है। इस मंदिर मे बीते कुछ वर्ष पहले शिव भगवान मुर्ति कि स्थापना कि गई थी। 29 सितम्बर के दिन किसी अज्ञात सरफिरे ने शिव भगवान के मुर्ति को तोडकर फरार हो गया। समाज मे अनुमानित मंदिर मे तोडने कि घटणा को सफाई कर्मचारी एवं स्थानिक नागरीको ने देखकर जानकारी पुलिस तक पहुचाई। घटणाु स्थल मे कुछ समय तक तनावपूर्ण वातावरण था।पुलिस के पहुचते ही मामलें को शांत किया गया। घटणा स्थल मे पहुची पुलिस पूरे मामले का पंचनामा किया उक्त मुर्ति को अपने हवाले जमा कर अज्ञात व्यक्ति कि तलाश मे जुट गई।

मंदिर के अपमान करने वाले अज्ञात व्यक्ति पर कारवाई कि मांग के लिए खडे हुए क्षेत्र दिग्गज लोग बहिरमबाबा देवस्थान कमेटी कॉलरी नं. 2 के अध्यक्ष शाम आगदारी भाजयुमो महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक बोढे व पोलीस निरीक्षक राहुल गांगुर्डे सहा. पो.नि मेघा गोखरे, सहा. पोलीस निरीक्षक ए.एस. टोपले, पोलीस उप निरीक्षक गौरीशंकर आमटे व पोलीस पथक,
दरम्यान चंद्रपूर उपविभागीय पोलीस अधिकारी शिलवंत नांदेडकर काॅग्रेस अध्यक्ष राजु रेड्डी,रोशन दंतलवार, सय्यद अनवर
भाजपा जेष्ठ नेते संजय तिवारी, माजी उपसभापती पं.स. निरीक्षण तांड्रा, वेकोलीचे सुनील कपूर, भाजपा सुरेंद्र जोगी, विनोद जंजर्ला, देवस्थान कमेटीचे भीमराव अट्टेल, रामस्वामी कोंडावार, विकास बारसागडे, श्रीनिवास आगदारी, सुब्बाराव अट्टेला, राजू इरला, बापूराव . येथील देवस्थान को कॉलरी नं. 2 के तेलगू भाषिक व घुग्घुस वासिय आराध्य दैवत मानते है. मंदिर मे नवस, शादी समारंभ, पूजा पाठ किया जाता है आदी लोग उपस्थित थे।