शालीकराम नगर मे आरो मशीन बंद, स्थानीय नागरिकों को स्वास्थ्य खराब होने का भय

93

शालीकराम नगर मे आरो मशीन बंद, स्थानीय नागरिकों को स्वास्थ्य खराब होने का भय

चन्द्रपुर महाराष्ट्र
दि.11 जुलाई 2021
रिपोर्ट:- हनिफ शेख संवाददाता
पुरी खबर घुग्घुस:- घुग्घुस ग्रामपंचायत के तरफ से नागरीको के लिए सस्ते भाव मे थंड और शुध्द पेयजल कि अपुर्ती के लिए अलग अलग वार्ड मे जगह जगह पर आरो मशीन लगाई गई थी केवल पाच रुपये मे मिलनेवालां यह थंडा और शुध्द पाणी से स्थानिय नागरीक भी इस पेयजल योजना से काफी लाभ मिलता था। स्थानीय नागरिकों के स्वास्थ्य पर भी किसी प्रकार का धोखा नहीं था। लेकिन घुग्घुस मे नगरपरिषद निर्माण होने के कुछ दिनों बाद कई जगह की मशीने बंद पडी है। जिसमे शालीकराम आरो मशीन कुछ महीनो से बंद होने से बरसात मे नागरीको को शुद्ध और पीनें का थंडा पाणी उपलब्ध नही हो रहा है। स्थानिक नागरीको का आरोप है कि उक्त समस्या के बारे मे नगरपरिषद को जानकारी देने के बावजुद भी मशीन सुरू करने के लिए टालमटोल की भुमिका अपनाई जा रही हैं बरसात मे शुध्द और पीनें का थंडा पानी नही मिलने से लोगो मे बरसात के अशुद्ध जल से होने वाले बीमारीयो से स्वास्थ्य खराब होने का भय उत्पन्न हो रहा है।