घुग्घुस तत्कालीन ग्रामपंचायत के सफाई कर्मचारीयो को वेतन नहि मीलने पर ठीय्या आदोलन

312

घुग्घुस तत्कालीन ग्रामपंचायत के सफाई कर्मचारीयो को वेतन नहि मीलने पर ठीय्या आदोलन

चन्द्रपुर महाराष्ट्र
दि.11 जुलाई 2021
रिपोर्ट:- हनिफ शेख संवाददाता

पुरी खबर घुग्घुस: नगर परिषद घोषित होने के पुर्व ग्रामपंचायत मे काम करने वाले सफाई  कर्मचारीयो को किमान वेतन का भुगतान न किए जाने से शनिवार 10 जुलै कि शाम सफाई कर्मचारी द्वारा घुग्घुस के प्रमोद महाजन रंगमंच पर नगरपरिषद घुग्घुस के विरोध मे ठीय्या आदोलन किया गया।

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि घुग्घुस पुर्व ग्रामपंचायत मे काम करने वाले कुल बारा सफाई कर्मचारीयो को उस समय पर ग्रामपंचायत मे दिए जानेवाले वेतन के अनुसार निर्धारित वेतन नही मिल पा रहा था। निर्धारित वेतन प्राप्त के लिए सभी सफाई कर्मचारीयो ने मिलकर सहाय्यक कामगार आयुक्त, चंद्रपुर को निवेदन सौपा था कामगार आयुक्त ने उक्त समस्या पर दखल देते हुए कुल बारा कर्मचारीयो को पुराने वेतन मे दस टका बढाकर कर्मचारीयो को 4 लाख 10 हजार 400 रू.देने का प्रस्ताव मंजुर हुआ था परन्तु वर्तमान में नगर परिषद घोषित होने के बाद से इन कर्मचारियों का बकाया वेतन नहीं दिया गया है।

जिससे गौतम देशकर, आकाश मुरड, लीला झाडे, कमला पोनाडा, बंडु पोहनकर, दिनकर मस्के, सुमिञा जीवाणे, बेबी मुरार, लक्ष्मी येरलेवार, मारोती पाझारे, सुमन गुडे, कमला कासवटे, सफाई कर्मचारीयो को वेतन का भुगतान नही मिलने से कर्मचारीयो ने नगरपरिषद घुग्घुस के विरोध मे ठीय्या आदोलन करने पर मजबुर होना पडा है। यह फिर आन्दोलन मांग पुरी होने तक जारी रहेगा।