रोजगार नहीं देने पर 150 वाहनो से कोल वाशरी का घेरावकर बेमुद्दत आन्दोलन किया जायेगा

342

रोजगार नहीं देने पर 150 वाहनो से कोल वाशरी का घेरावकर बेमुद्दत आन्दोलन किया जायेगा

चन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 17 जुन 2021
रिपोर्ट :- हनिफ शेख संवाददाता
पुरी खबर घुग्घुस :-घुग्घुस परीषर के उसगांव यहां पर महामिनरल माइनिंग अब बेनिफिकेशन प्रा.लि. वाशरी पिछले चार महीने से शुरू है। यहां पर कोयला परीवहन का ठेका पि.टि.सी, ऐ.एल.पि.एल, डि.एन.आर, अमान, बालाजी ट्रांसपोर्ट कंपनीयों को दिया गया है विशेष कर बालाजी यह कंपनी स्थानिक नेता की है यह ट्रांसपोर्ट कंपनी की ओर से स्थानिक मोटर मलिकों का सोशन करने की घटना सामने आई है, डीजल के दाम हर दिन बढ़ने के बाद भी यह‌ ट्रांसपोर्टर बडा कमीशन रखकर स्थानिक मोटर मालको को बेहद कम दर दिया जा रहा है। जिससे स्थानीय चालक मालिकों को बड़ा नुक़सान सहन करना पड़ रहा है।

 

उपस्थित शिष्टमंडल ने स्थानिक मोटर मलिकों को ठेका देने की ..मांग की.

घुग्घुस परीसर के 150 चालक मालको ने घुग्घुस कांग्रेस अध्यक्ष को अपने ऊपर हुए शोषन की जानकारी देने पर आज 17 जुन को राजु रेड्डी इनके नेतृत्व में चालक मालको ने उसगांव में कोल शास्त्री का घेराव किया। उपस्थित शिष्टमंडल ने वासरी के जनरल मैनेजर प्रकाश राव, प्लाट हेड प्रशांत अतकरे, एच आर विशाल इंगले, कमर्शियल मेनेजर संजय सरागे इन्हें स्थानिक मोटर मलिकों को ठेका देने की मांग की गई।

 

150 वाहन वाशरी के सामने खड़े कर बेमुद्दत आन्दोलन छेड़ने का इशारा किया

इसमें किसी भी प्रकार का कमीशन एजेंट रखने की जरुरत नहीं है आने वाले आठ दिनों में स्थानिक चालक मालिकों को यदि ठेका नहीं दिया जाता है, तब 150 वाहन वाशरी के सामने खड़े कर बेमुद्दत आन्दोलन छेड़ने का इशारा किया गया है।इस विषय के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राजु रेड्डी, कामगार नेता सैयद अनवर, श्री निवास गोस्कुला, राकेश खोबरागड़े, ओमप्रकाश सिंग, मोसम शेख, रियाज अहमद, नरुल सिद्दीकी, बालकीशन कुळसंगे, संपत कोकटी और बड़ी संख्या में वाहन चालक मालक भी उपस्थित थे.