इलियास हसन शेख संभालेंगे बल्लारपुर क्षेत्र की कमान…

140

इलियास हसन शेख संभालेंगे बल्लारपुर क्षेत्र की कमान,

 

क्या इस क्षेत्र में नियंत्रित होगी राष्ट्रीय संपत्ति चोरी की घटनाएं 

 

चंद्रपुर/बल्लारपुर
दि. 16 फरवरी 2024
मुख्य संपादक: अनुप यादव, ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क

पुरी खबर :- चंद्रपुर जिले में कोयला खान मे वणी क्षेत्र , बल्लारपुर क्षेत्र, और माॅजरी क्षेत्र की कोयला खान आज के समय में प्रमुख मानी जा रही है. इन कोयला खानों मे मुख्य पद एरीया जनरल मेनेजर (AGM) का होता है. इस पद पर बैठने वाले अधिकारी उस क्षेत्र सर्वोस (मुखिया) होते हैं. उन्ही के द्वारा लिए गए निर्णयों से उस कोयला खान की दशा और दिशा तैय होती है. जिसमें वर्तमान में बहुचर्चित कोयला खानों में बल्लारपुर क्षेत्र की कोयला खान है. चर्चा का विषय भी विवादित रहा है. जहां अपनी हि कोयला खान की सुरक्षा करने में नाकामी का हर्जाना बल्लारपुर क्षेत्र के पुर्व शब्यशाची डें (AGM) को भुगतान करना पड़ा होगा. जिनका तबादला WCL HEAD QUARTER में कर दिया गया है. वहीं उनके स्थान पर इलियास हसन शेख जो माॅजरी क्षेत्र में (AGM) कुछ ही माह पद पर रहते हुए, माॅजरी की कोयला खानों को गति दि उनकी कार्यशैली वेकोली के कामगार तथा स्थानीय लोगों से संपर्क की रुचि हि कोयले के उत्खनन को गति देती हैं. यहां पर भी कुछ घटनाएं हुई पर समय रहते संभार लिया गया है.

इलियास हसन शेख जिन्हें अब बल्लारपुर क्षेत्र की कमान मिली है यहां पर कोयला चोरी डिजल चोरी तथा वेकोली का भंगार चोरी जैसी बड़ी घटनाओं की चर्चा हमेशा जोरों पर रहि है. जिसमें चोरी की घटनाओं की खबरें हर अखबार या कहें खबरों को प्रकाशित करने का कोई क्षेत्र नही रहा जहां बल्लारपुर वेकोली क्षेत्र में हो रही वारदातों की खबरें ना आई हो. आज AGM इलियास हसन शेख के सामने इन चुनौतीयो के साथ साथ इस क्षेत्र में माफिया राज और गुन्डा राज भी सक्रिय है. जो यहां परदांतों चने चबाने जैसा होंगा”…

AGM इलियास हसन शेख को कुछ कठोर कदम उठाते हुए, यहां पर चल रहे माफिया और गुन्डा राज पर लगाम कसना समय की मांग है…