मेरी मुर्गी के “तिन टाग” तुझे क्या ? कहावत बल्लारपुर में हुई सच 

99

मेरी मुर्गी के “तिन टाग” तुझे क्या ? कहावत बल्लारपुर में हुई सच 

चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 08 नवंबर 2022
रिपोर्ट :- जिला कार्यालय संवाददाता

पुरी खबर:- चंद्रपुर जिले के बल्लारपुर तहसील राजेन्द्र प्रसाद वार्ड मक्का मस्जिद अब्दुल हनिफ चौक के इशाक अली नामक वाहन चालक के घर पर मुर्गी के अंन्डे से तिन पैर वाला चुजा जन्मा है।

सोमवार दि.07 नवंबर 2022 को इशाक अली के घर में अंन्डो पर बैठी मुर्गी के 21 दिन पुरे होना के बाद मुर्गी के अंन्डे से 12 चुजे निकले पर काफी देर तक 13 वा अंन्डे से चुजा नहीं निकलने पर इशाक अली ने अन्डे को फोड़कर देखा तो वह चुजा जिवित अवस्था में था पर उस चुजे के तिन पैर थे यह देख सख आश्चर्य किया रह गए। और चर्चा परिसर में आग की तरह फैलने लगी।

कहा जाता है यदि दो व्यक्तियों मे चर्चा हो और एक व्यक्ति सही कहे पर दुसरा व्यक्ति उस एक व्यक्ति की बता ना माने, तो पहला व्यक्ति उसे आखरी जवाब देकर बात खत्म करता है और वह यही कहावत है “तेरी मुर्गी की तिन टाग” आज यह कहावत सच साबित हुई और बल्लारपुर के इशाक अली के मुर्गी की तिन टांग है।