कोयला परिवहन मे स्थानिक लोगों को रोजगार देने कि मांग.. मनसे कामगार सेना, घुग्घुस व यंग चांदा बिग्रेड, घुग्घुस का प्रदर्शन..

199

कोयला परिवहन मे स्थानिक लोगों को रोजगार देने कि मांग..

मनसे कामगार सेना, घुग्घुस व यंग चांदा बिग्रेड, घुग्घुस का प्रदर्शन..

चन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 16 सितंबर 2021
रिपोर्ट:- हनिफ शेख संवाददाता
पुरी खबर घुग्घुस: कोविड-19 बीमारी के सुरू होने से देश में किसी भी स्तर के व्यापारी वर्ग की आर्थिक मंदी से अब कमर टुट चुकी है। बीमारी को सतत दो वर्ष बीतने है. अब वेकोली कंपनी मे कोयला परिवहन करने वाले स्थानिक लोगों की आर्थिक परिस्थिति दिनों दिन खराब हो रही है. वेकोली कंपनी द्वारा कोयला परिवहन के लिए स्थानिक लोगों को काम न देकर, बाहरी क्षेत्र से आए बडे ट्रांसपोर्ट कंपनी को काम, कम दर मे देकर वेकोली कंपनी स्थानिक लोगों के साथ दोहरी निति अपनाकर शोषण कर रही है। स्थानीय लोगों के परीवार पर भुखे मरने कि नौबत आ गई है.

वेकोली वणी क्षेत्र के कोयला खदान मे स्थानिक लोगों को काम न मिलने से मनसे कामगार युनियन संलग्न जिला अध्यक्ष रबिश सिंह और यंग चांदा बिग्रेड युनियन, सिगल मोटर चालक मालक मिलकर वेकोली वणी क्षेत्र के बेलोरा चेकपोस्ट मे धरना प्रदर्शन और आदोलन का आगाज किया है।

वेकोली वणी क्षेत्र के नायगाव, मुगोंली, निलजई, उकणी, कोलारपिपरी, निलजई साऊथ, पैनगंगा, आदी जगह प्रबंधक अधिकारी को निवेदन देकर स्थानिक लोगों को रोजगार देने कि मांग कि है आनेवाले कुछ ही दिनों मे वेकोली कंपनी स्थानिक लोगों कि मागे यदि पुरी नही करती है तो यंग चांदा बिग्रेड युनियन, मनसे कामगार युनियन संलग्न सिगल मोटर चालक मिलकर चक्का जाम आदोलन की चेतावनी वेकोली कंपनी को दी है.

आदोलन मे यंग चांदा बिग्रेड के सय्यद अबरार अहमद, मोहम्मद हनिफ, शानु सिदीकी, अनिल राम, राजु शेख, फिरोज शेख, सलीम शेख, राहुल रधुवंशी, दिलीप पांडे, सुनिल यादव, सुहैल शेख़, शाहरुख शेख, कलीम शेख, बबलु सिदीकी, मुन्ना शेख, आशीष गुडेटी, ताजु शेख, शैलेश गीरी, पिटु मंडल, अकबर अली, इब्राहीम खान, परवेज शेख अदी शैकडो मोटर चालक मालक संघटित होकर वेकोली प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है।