पैन गंगा खुली खान मे हुआ हादसा, वाहन फिसल कर हादसे का शिकार हो गया

100

पैन गंगा सुली खान मे हुआ हादसा, वाहन फिसल कर हादसे का शिकार हो गया

चन्द्रपुर/महाराष्ट्र

दि. 16 सितंबर 2021

पुरी. खबर चंद्रपुर : कोयला खानो मे दुर्घटना होना.कोई नई बात नही पर सुरक्षा ऱक्षक की जिम्मेदारी पर सवाल तो खडे ही होते है। पर सबक ना लेते हुए एक नए हादसे को.इतिहास के पन्नों मे दफन कर दिया जाता है।

वेकोली वणी क्षेत्र के पैन गंगा खुली खदान की ओबी डंपिंग यार्ड में लैंड स्लेडिंग हुआ है.
इस लैंडस्लेडिंग में “के.एल.पी.एंटरप्राइजेस” का “डोर नंबर ”622” वाहन फिसल कर हादसे का शिकार हो गया है. हादसे में किसी भी प्रकार का जानहानि नही हुआ है.

ओबी डंपिंग के दौरान हुआ हादसा  …

पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में बारिश हो रही है. खदान में काम भी शुरू है. प्रोडक्शन चल रहा है. ऐसे मे दोपहर ढाई  (15 सितंबर 2021) बजे के आस पास पैन गंगा खुली खदान में लैंड स्लेडिंग हुआ है. स्लाइडिंग के दौरान वहां “डोर नंबर” “622” हादसे का शिकार हुआ है. समय रहते ड्राईवर वाहन से बाहर निकलने मे कामयाब हो गया. जिससे उसकी जान बचा गई है.